Bounsi News: मूर्ति विसर्जन को लेकर हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने बौंसी थाने में कराई प्राथमिकी दर्ज

ग्राम समाचार बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना क्षेत्र के कुडरो गांव में मूर्ति विसर्जन को लेकर हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी बौंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिर्जापुर गांव निवासी दूसरे पक्ष के आवेदक राजकुमार यादव के पुत्र अजीत कुमार यादव ने कुडरो गांव के 17 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि, 19 फरवरी को जब मूर्ति विसर्जन 

किया जा रहा था ,तब कुडरो गांव के युवकों द्वारा अश्लील गाना बजाने की फरमाइश की गई थी। बताया गया कि, उस गाने पर वह लोग नाच करने की बात कह रहे थे। डिमांड पूरी नहीं होने पर पिस्तौल ,गड़ासा ,लाठी डंडे के साथ मारपीट की गई। साथ ही आरोप लगाया गया कि, उनकी गांव कि महिलाओं और लड़कियों के साथ अश्लील हरकत भी 

किए गए हैं। आवेदन में राजीव पांडे, केशव पांडे, नीतीश चौधरी, अंजनी चौधरी, ओम प्रकाश मिश्रा, राजेश मिश्रा, सावन पांडे, अभिनंदन, अनुज, मोहित पांडे, सोनू मिश्रा, सत्यम पांडे, उदित मिश्रा, सोनू पांडे सहित 17 लोगों को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष द्वारा दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें