Bhagalpur News:विभिन्न थाना क्षेत्र से आठ अपराधी गिरफ्तार, शराब और ब्राउन शुगर बरामद




ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से कुल आठ अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी गांव समीप स्थित लोहा पुल के समीप ट्रक चालकों से लूट-पाट कर रहे दो अभियुक्त राजा बाबु पे.-सुधीर प्रसाद सिंह एवं राहुल कुमार पे.-परमानंद सिंह दोनों साकिन- मोहनपुर थाना-शंभूगंज जिला बाँका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसएसपी निताशा गुड़िया ने दी और बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की लोदीपुर थानांतर्गत ग्राम जमसी के पास लोहा पुल के नजदीक कुछ अपराधकर्मी चाकु एवं लाठी का भय दिखाकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू थानाध्यक्ष लोदीपुर को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष लोदीपुर के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्री गश्ती पदाधिकारी एवं बल को साथ लेकर सूचनास्थल पर पहुँचकर पाया कि अपराधियों के द्वारा ट्रक चालकों से अवैध रूपयों की वसूली कि जा रही थी। पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी करते हुए दो अपराधकर्मियों को अवैध रूप से वसूली किए गए कुल 6,150 रूपए, एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि लोदीपुर थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर हरिजन टोला जिच्छो में छापामारी के क्रम में विक्की दास पे.–अमल दास सा.-हरिजन टोला जिच्छो थाना-लोदीपुर के घर से देशी चैम्पियन स्प्रीट शराब 300 एमएल का 93 बोतल कुल 27.900 लीटर, विदेशी शराब ब्लू स्ट्रोक 180 एमएल का 20 बोतल एवं 750 एमएल का 03 बोतल कुल 05.850 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ब्राउन शुगर का अवैध धंधा करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य औद्योगिक प्रक्षेत्र थानांतर्गत जीरोमाइल गोलंबर के पास सक्रिय हैं। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू थानाध्यक्ष औद्योगिक प्रक्षेत्र को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष औद्योगिक प्रक्षेत्र के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ सूचना स्थल पर पहुँचकर दो अपराधी नीरज कुमार पे.- संजय यादव सा.-गोसाईगाँव थाना-गोपालपुर एवं बादल कुमार पे.-सुभाष यादव सा.-जगतपुर थाना - परवता को 07 ग्राम ब्राउन शुगर एक मोटरसाइकिल  एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नीरज कुमार का वृहत अपराधिक इतिहास है। एसएसपी ने बताया कि बीते 22 जनवरी को बबरगंज थानांतर्गत हुसैनाबाद मरकरी टोला में गोली - बारी की घटना प्रकाश में आते ही घटना में आवश्यक कार्रवाई एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बबरगंज को निर्देशित किया गया। घटना के वादी टींकु कुरैशी के बयान के आधार पर तीन प्राथमिकी अभियुक्तों के विरूद्ध बबरगंज थाना में मामला दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष बबरगंज के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध साक्ष्य संकलित कर तकनिकी एवं परंपरागत अनुसंधान के आधार पर कांड के तीनों प्राथमिकी अभियुक्तों मो० छोटू कुरैशी पे.- मो० नजीम कुरैशी, मो. अरशद आलम पे.-मिन्टू आलम एवं मो० नियाज कुरैशी पे. - मो० नुनू कुरैशी तीनों सा.-मुगलपुरा हुसैनाबाद थाना-बबरगंज को गिरफ्तार किया गया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें