रेवाडी, 18 नवंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिला के स्कूलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि जिन स्कूलों में कोरोना संक्रमित बच्चें पाए गए हैं, उन स्कूलों को सैनिटाइज कराने के साथ-साथ दूसरे स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के भी सैंपल लिए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वास्थ्य विभाग सभी स्कूलों पर नजर रखें और कोई भी बच्चा या शिक्षक संक्रमित पाया जाता है तो उन्हें सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन भी स्कूलों में कोरोना संक्रमित बच्चे मिले हैं, उन्हें आइसोलेट करा दिया गया है। वही जो भी स्कूल संचालित हो रहे हैं, उनमें भी बच्चों की टेस्टिंग की जा रही है। डीसी ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें