इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में चल रही माह नवम्बर, 2020 में बी.एड. (स्पेशल) प्रथम वर्ष (रेगूलर/रि-अपीयर) की परीक्षाओं के समय में कुछ फेरबदल किया गया है। बी.एड. (स्पेशल) प्रथम वर्ष के पेपर जो दिनांक 08 दिसम्बर, 2020 को इन्ट्रोडक्शन टू सेनसरी डिस्एबीलिटीज (वीआई, एचआई,डीफ-ब्लाईंड) ; (Introduction to Sensory Disabilities (VI, HI, Deaf&Blind) तथा दिनांक 09 दिसम्बर, 2020 को इन्ट्रोडक्शन टू लोको मोटर एण्ड मल्टीपल डिस्एबीलिटीज (डीफ-ब्लाईंड, सीपी, एमडी) ; (Introduction to Loco motor & Multiple Disabilities (Deaf-Blind, CP, MD) उनके समय-सारिणी में परिवर्तन करते हुए पूर्व निर्धारित समय 01 बजे से 02 बजकर 15 मिनट की बजाए सायंकाल 02 बजकर 45 मिनट से सायंकाल 04 बजे तक होंगे। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक द्वारा प्रदान की गई है। परीक्षा के दिनांक तथा परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नही किया गया है। उपरोक्त जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.igu.ac.in पर भी उपलब्ध है और अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी परीक्षा शाखा से सम्पर्क कर सकते है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें