Bhagalpur News:पीएचडी वायवा में भाग लेने पहुंचे जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति


ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गृह विज्ञान फूड एंड न्यूट्रीशन विभाग में सोमवार को शोध छात्रा श्रुति कुमारी का ऑनलाइन पीएचडी वायवा आयोजित हुआ। रांची विश्वविद्यालय के होम साइंस विभाग की हेड डॉ मंजू कुमारी शोध छात्रा की एक्सटर्नल थी। उन्होंने ऑनलाइन मोड में शोधार्थी का वायवा लिया। ओपेन वायवा में शोधार्थी से कई सवाल पूछे गए। शोधार्थी श्रुति कुमारी ने पटना जिला के हॉस्टल और लॉजों में रहने वाली लड़कियों के साइकोलॉजी ऑफ अनयुजुअल इटिंग विहेवियर पर शोध कार्य किया है। जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली शोधार्थी के सुपरवाइजर थे। जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली सोमवार को खुद टीएमबीयू के पीजी होम साइंस विभाग पहुंचकर पीएचडी वायवा में भाग लिया। ओपेन पीएचडी वायवा टीएमबीयू के साइंस डीन डॉ अशोक ठाकुर एवं विभागाध्यक्षा डॉ अंजू सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसके अलावा पीएचडी वायवा में विभाग के शिक्षक डॉ शाहिदा खानम, डॉ रेणु रानी जायसवाल, डॉ बीएन जायसवाल, डॉ ममता कुमारी, डॉ शेफाली, रविन्द्र साह के अलावा विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर की भी मौजूदगी रही।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें