Rewari News : INSO छात्र संगठन ने मनाया स्थापना दिवस, बाल भवन में पौधारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : INSO छात्र संगठन ने सोमवार को अपना 18वा स्थापना दिवस मनाया. जिसके तहत प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इनसो छात्र संगठन की रेवाड़ी जिला इकाई ने भी संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर रेवाड़ी के बाल भवन में पौधारोपण कार्यक्रम और ब्लड डोनेशन कैम्प का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में ज़न नायक सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव महेश चौहान ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र हथियार सोशल डिस्टेंस को भी भूल गए. पीएम मोदी के संदेश 'दो गज की दूरी बहुत जरूरी को भी भूल गए सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ उड़ातऔ हुए पौधारोपण और रक्तदान शिविर में भाग लिया.बाल भवन में पौधारोपण करने और रक्तदान कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए महेश चौहान ने कहा कि INSO छात्र संगठन छात्रों के हितों के लिए काम कर रहा है आज इसकी स्थापना का 18 वा साल है INSO पौधारोपण करने, रक्तदान में रिकार्ड बनाने, छात्रों के हित के लिए आवाज उठाने और जलसा जुलूस करने और गरीबो को राशन बांटने में सदैव आगे रहते हैं इस बार कोरोना महामारी के चलते हर जिले में छोटे स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है. मीडिया द्वारा सोशल डिस्टेंस के सवाल पर महेश चौहान ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार INSO ने छोटा कार्यक्रम आयोजित किया है दो गज की दूरी के सवाल पर बोलते हुए कहा कि कार्यकर्ता कई दिनों बाद आपस में मिले हैं. इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष रामफल कोसलीया, ओबीसी सेल से टेकचंद सैनी, सत्येन्द्र झाबुआ, श्याम सुंदर सभरवाल, चौधरी रणबीर सिंह, राजू चौधरी और बच्चू सिंह शाहपुर समेत जेजेपी और INSO के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें