ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के अध्यक्षता में बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत वृक्षारोपण का शुभारंभ हुआ।प्रखंड के पाकुड़िया, बंनोग्राम, बीचपहाड़ी, लागडूम,राजपोखर गांव में वृक्षारोपण हुआ। वीडिओ श्री कुमार ने बताया कि बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत लाभुक को 5 साल तक लाभुक एवं वृक्षारोपण में लगने वाली खाद बाउंड्री की सामग्री जैसे कि बांस समेत अन्य खर्च योजना के तहत लाभुकों को दिए जाएंगे। साथ ही 5 साल के बाद पेड़ में होने वाले आम के फल से वह अपनी आजीविका चला सकते हैं मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी त्रिदीप सील, मुखिया , पंचायत सचिव, कनीय अभियंता अन्य लोग उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें