Banka News: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कुल 1093 योजनाओं का हुआ उद्घाटन

 ग्राम समाचार,बांका। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा जल-जीवन- हरियाली अभियान के अंतर्गत कुल पूर्ण 1093 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। बिहार के सभी जिले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। 1093 योजनाओं में बांका जिले की 16 पूर्ण योजनाएं सम्मिलित है। 16 योजनाओं के पूर्ण हो जाने के फल स्वरुप 8 लाख 5 हजार घन मीटर जल का संचयन होगा एवं लगभग 10000(दस हजार) किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। आसपास के क्षेत्र के जल स्तर में सुधार होगा।


 बांका जिला अंतर्गत पूर्ण हुए हुए योजनाएं इस प्रकार है– कठौन पोखर का जीर्णोद्धार कार्य, कटोरिया डोमनकट्टा ललका पोखर का जीर्णोद्धार कार्य, कटोरिया बड़की आहर जीर्णोद्धार कार्य, फुल्लीडुमर भगा पोखर जीर्णोद्धार कार्य, फुल्लीडुमर हथिया माया बांध जीर्णोद्धार कार्य,बौंसी कचनासा बांध जीर्णोद्धार कार्य, बौंसी कुरुमटार पोखर जीर्णोद्धार कार्य, चांदन भोला आहार पईन जीर्णोद्धार कार्य, बांका चौबटिया जीर्णोद्धार कार्य, बांका बुढ़वा बांध जीर्णोद्धार कार्य, काकरिया पोखर जीर्णोद्धार कार्य बाराहाट, बड़की पोखर जीर्णोद्धार कार्य धोरैया,चोरकट्टा बांध जीर्णोद्धार कार्य बौंसी,खिड़की पोखर जीर्णोद्धार कार्य बाराहाट,बरोथा पोखर जीर्णोद्धार कार्य शंभूगंज, लाल पोखर जीर्णोद्धार कार्य कटोरिया।

 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था समाहरणालय सभागार बांका में की गई थी। इस मौके पर एमएलसी मनोज यादव एवं उप विकास आयुक्त बांका, लघु जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बांका मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें