Bhagalpur News:रामअवधेश सिंह यादव के निधन पर युवा राजद द्वारा श्रद्धांजली सभा आयोजित

ग्राम समाचार, भागलपुर। प्रखर समाजवादी नेता, पूर्व सांसद तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रह चुके स्व. रामअवधेश सिंह यादव के निधन पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव, डॉ. आनन्द आजाद के नरगा स्थित आवास पर उनकी अध्यक्षता में बुधवार को एक श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। सभा की शुरुआत में दो मिनट का मौन रखने के पश्चात उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव, डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि स्व. रामअवधेश सिंह यादव सामाजिक न्याय के सजग प्रहरी थे। मंडल कमीशन के गठन में उनकी भूमिका तथा समाज सुधार के क्षेत्र में उनके योगदान के कारण उन्हें गॉडफादर ऑफ मंडल कमीशन तथा पेरियार ऑफ नार्थ कहा जाता था। वे लोहिया के सच्चे अनुयायी थे। उन्होंने भागलपुर विश्वविद्यालय से एम.ए. तथा एल.एल.बी. की पढ़ाई की थी। इस मौके पर राजद आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉ. सुनील यादव, राजद क्रीड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष संजय कुमार यादव, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. पवन कुमार, टीएमबीयू छात्र राजद के उपाध्यक्ष, राजा राधिकारमण तथा प्रधान महासचिव चन्दन यादव मौजूद थे।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें