Rewari News : IGU में संपूर्ण स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विषय पर ऑनलाइन वार्ता का आयोजन


ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में आज संपूर्ण  शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विषय पर एक ऑनलाइन वार्ता का आयोजन किया गयाइस वार्ता में डॉक्टर विकास शर्मा, एमडी (मेडिसिन) पानीपत, प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहेइसके अतिरिक्त आर्ट आफ लिविंग से  श्री बी पी भारद्वाज (Senior Faculty) एवं डॉ सुधा शर्मा MBBS (ENT सर्जन ) ने भी अपने विचार  रखें| अपने व्याख्यान में  डॉक्टर विकास शर्मा ने कहा की कोरोना जैसी बीमारी का आज सबसे अधिक असर मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा हैलोग तनावग्रस्त होने लग गए हैंहमें यह समझना होगा कि बहुत सी महामारी या पहले भी आती रही हैं जिनमें मृत्यु दर कोरोना के मुकाबले अधिक रही थीकरोना में  सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह बड़ी तेजी से फैलता है इस कारण इसमें अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता हैअत: आवश्यकता है मानसिक स्वास्थ्य की जो हमें योगा एवं प्राणायाम से आसानी से मिल सकता हैउन्होंने कुछ योगिक क्रियाओं का अभ्यास भी करवायाडॉ सुधा एवं श्री बी पी भारद्वाज ने भी योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने दिन का कम से कम 10% हिस्सा अपने स्वयं के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर लगाना चाहिए जो कि एक वास्तव में एक निवेश है ना कि खर्चकार्यक्रम में भागीदारों के द्वारा अनेक प्रश्न रखे गए जिनका भी जवाब दिया गयाकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसके गक्खड़ ने कहा कि स्वयं को मानसिक रूप से स्वस्थ रखकर हम किसी भी बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना करने के लिए अपने आपको तैयार कर सकते हैंकार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की तरफ से किया गयाविभाग की  निदेशक डॉक्टर ममता कामरा ने सभी मेहमानों एवं कुलपति महोदय का धन्यवाद किया|कार्यक्रम का संचालन पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट विभाग के कार्यकारी अधिकारी  एवं गणित विभाग में सहायक प्रोफेसर  डॉ. राजेन्द्र ने किया. 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें