GoddaNews: रेड क्रॉस की सेवा के 90 दिन पुरे, उपायुक्त ने सौपी प्रशस्ति पत्र


प्रशस्ति पत्र सौपते उपायुक्त
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  लॉक डाउन से प्रभावित लोगों एवं प्रवासी मजदूर हेतु जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर परिषद एवं अडानी पॉवर लिमिटेड के सहयोग से रेडक्रॉस द्वारा संचालित अलग-अलग कम्युनिटी किचन में अपनी अटूट और त्रुटिहीन सेवा के नब्बे दिन अर्थात तीन महीने पूरा होने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर रेडक्रॉस को सम्मानित करते हुए कोरोना योद्धा के तौर पर इनके सेवादारों की जमकर सराहना की गई। उपायुक्त  गोड्डा एवं भाप्रसे के प्रशिक्षु पदाधिकारी ऋतुराज द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र को प्रदान करते हुए उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आहूत उक्त कार्यक्रम के अपने सम्बोधन में रेडक्रॉस के सदस्यों से गोड्डा ब्लड बैंक हेतु रक्तसंग्रह के लिए भी इतनी ही शिद्दत और योजनाबद्ध तरीके से सतत अभियान चलाने की अपील की। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार गाडिया, कार्यकारिणी सदस्य सुरजीत झा, तनवीर अहमद इरफानी व मनोज भारती, सदस्य अमित राय, इम्तियाज अहमद, अखिल कुमार झा, सुभाष चन्द्र दास, शिवेंद्र झा, आशुतोष झा, अमरेन्द्र सिंह बिट्टु एवं मिथिलेश कुमार उपस्थित थे।  रेडक्रॉस द्वारा उपायुक्त के नाम रेडक्रॉस भवन से सम्बंधित एक मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरजीत झा ने बताया कि इस खास अवसर के लिए भाप्रसे के पदाधिकारी ऋतुराज एवं एसडीओ सह रेडक्रॉस के वाईस प्रेसिडेंट संजय पीएम कुजूर ने दूरभाष पर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें