Sahibganj News; कोरेन्टीन केंद्र विधि व्यवस्था संधारण हेतु CRP/BRP केंद्र दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

ग्राम समाचार, साहिबगंज।कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज साहिबगंज को कोरेन्टीन केंद्र के रूप में उपयोग किया जा रहा है।बर्तमान में काफी संख्या में प्रवासी मजदूर साहिबगंज आ रहे है,जिसके व्यवस्था संधारण हेतु Round the clock अतिरिक्त सशत्र बल की आवश्यकता एवम पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की आवश्यकता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज ने एक पत्र जारी कर कोरेन्टीन केंद्र साहिबगंज के भीतर विधि व्यवस्था संधारण हेतु सशत्र बल एवम पुलिस प्रशासन के साथ झा.शिक्षा परियोजना केCRP/BRP को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। प्रतिनियुक्त कर्मियों को A और B ग्रुप रोस्टर अनुरूप कार्य करना है।A ग्रुप में माखन लाल यादव,उमेश कुमार 6बजे से 2बजे तक।मनीष श्रीवास्तव,सजल रंजन दास को 2बजे से 10बजे तक तथा राजेश कुमार व हरेंद्र शर्मा को 10 बजे से 6बजे तक।वही ग्रुप बी के कर्मियों में लक्ष्मण दास व अरुण प्रभाकर 6बजे से 2बजे तक,मनीष गुप्ता व आशुतोष कुमार को 2बजे से 10 बजे तक और रामजीत मुर्मु व चन्दन सिंह को 10बजे से 6बजे तक दिए गए रोस्टर अनुरूप दिन बदलकर समय अनुरूप अगले आदेश तक कोरेन्टीन केंद्र में कार्य हेतु कहा गया है।ग्रुप A के पदाधिकारी को दिनांक-21/05/20से ही रोस्टर अनुरूप ड्यूटी प्रारंभ करने हेतु कही गयी है,अगले दिन ग्रुप B के पदाधिकारी रोस्टर अनुरूप ड्यूटी हेतु कही गयी है ग्राम समाचार, साहिबगंज।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें