Rewari News : आवश्यक वस्तुओं, सब्जी व फलों की कमी नहीं होने दी जाएगी: जिलाधीश


ग्राम सामाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : हरियाणा : जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला में सब्जी, फल व अन्य आवश्यक वस्तुओं की कोई भी कमीं नहीं होने दी जाएगी। जिला को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सभी संभव कदम उठाएं जा रहे हैं। जिला में आवश्यक वस्तुओं , सब्जी व फलों की आपूर्ति जारी है किसी भी वस्तु की कोई कमी नहीं है। इस कठिन समय में कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है। तय रेट से अधिक मूल्य पर बिक्री करने वालों पर पहले भी कार्यवाही हुई है और आगे भी नहीं बख्शा जाएगा। जिलाधीश ने कहा कि पड़ोसी जिलों की सब्जी मंडियों में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला में कई एतिहातन कदम उठाएं हैं, जिनमें सब्जी व फल विक्रेताओं के सैंपल लिए गए। बिठवाना में सब्जी शुरू की गई है ताकि व्यापारी भाई सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपना व्यापार कर सकें और कोरोना के संक्रमण से बचे रहें साथ ही जिलावासियों को सब्जी व फल  की आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे। जिलाधीश ने कहा कि बिठवाना सब्जी मंडी में सुबह आठ बजे तक लाईसेंस शुदा रिटेलर सब्जी व फल लेकर शहर में डोर टू डोर बिक्री कर रहे हैं। चार सौ से अधिक लोगों को सब्जी व फल बेचने के लिए लाईसेंस जारी किए गए हैं ताकि किसी एरिया में सब्जी व फल की कमी न रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना भी होती रहे। मार्केटिंग विभाग द्वारा सब्जी व फल के रेट नियमित रूप से तय किए जा रहे हैं। तय रेट से अधिक मूल्य पर बेचने वालों के लाईसेंस रद किए गए हैं और चालान भी किए गए हैं। अधिकारियों को कालाबाजारी पर नकेल कसने सख्त आदेश जारी किए गए हैं। जिलाधीश ने कहा कि बिठवाना मंडी में और दुकानदारों को भी सब्जी व फल बेचने के लिए कहा जाएगा, स्पेस की कोई कमी नहीं है। प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी नागरिक को किसी भी आवश्यक वस्तु के लिए परेशान न होना पड़े और कोरोना के संक्रमण को भी रोका जा सके। सभी के सहयोग व मदद से अभी तक रेवाड़ी कोरोना मुक्त है। हमारा अनवरत सभी का यहीं प्रयास रहना चाहिए।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें