Mihijam News (Jamtara) बिजली के तार की चपेट में आने से गाय की मौत



ग्राम समाचार मिहिजाम:
मिहिजाम थाना अंतर्गत वार्ड 17 के अम्बेडकर नगर पाइप लाइन के समीप बिजली की चपेट में आने से एक गाय मृत्यु हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है की गुरुवार 10 बजे के लगभग आंबेडकर नगर निवासी भूषण यादव की गाय बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। वही कीचड़ में पड़े खुले तार व विद्युत पोल की जर्जर अवस्था होने के कारण अम्बेडकर नगर के निवासियों ने सम्मिलित रूप से बिजली विभाग के कर्मी सरोज कुमार को एक पत्र के जरिए जर्जर बिजली पोल को अविलंब हटाकर उसके स्थान पर नया पोल लगवाने हेतु पत्र सौंपा गया। वही भूषण यादव ने बताया करीब 10 बजे सुबह गाय का बछड़ा सड़क की और आ रहा था जिसके पीछे पीछे गाय भी चली आ रही थी इसी दौरान गाय कीचड़ की ओर चली गया जहां नंगे तार कीचड़ में गिरा हुआ था जिसके कारण गाय बिजली की चपेट में आगि और मौके पर ही मौत हो गयी। राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि मिहिजाम में आए दिन इस तरह की घटना बिजली विभाग की लापरवाही के चलते होते आ रहा हैं। विगत वर्ष 26 जनवरी 2020 को कपिल देव पासवान की भी भैंस की मृत्यु बिजली विभाग की लापरवाही से हो गई थी, जिनका मूल्य लगभग 80 हजार रूपए था। उस दिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा था की इसकी शिकायत मत कीजिए तुरंत बिजली के तार व पोल दुरुस्त किया जाएगा परंतु बिजली विभाग द्वारा झूठा आस्वासन दिया गया। आजतक इस समस्या का हल नहीं हुआ जिस वजह से पुनः इसी स्थान पर भूषण यादव के गाय की भी मृत्यु हो गई जिसका मूल्य लगभग 50 हज़ार है। इस संबंध में जब बिजली विभाग के एग्जेक्युटिव अधिकारी से बात की गई पर उन्होंने केवल मात्र सांत्वना दिया। विजली विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उनका व्यवहार भी संतोषजनक नहीं था। इस तरह की घटना को यहाँ के निवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों को इस तरह की घटनाओं का भुगतान करना पड़ेगा।
इस घटना की सूचना जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को भी दी गई है। इस तरह की घटना को झारखंड सरकार भी बर्दाश्त नहीं करेगा। वही इस संबंध में रेड क्रॉस के सचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा रेलवे के पाइप लाइन अंतर्गत विद्युत के तार जमीन पर पड़े रहने की वजह से एक पशुपालक भूषण यादव के गाय की मृत्यु हो गई है जो गरीब परिवार से आते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय है। जहां एक और कोरोना का कहर वहीं दूसरी ओर गाय की मृत्यु पश्चात उनका हाल काफी बुरा हो गया है। बिजली विभाग के अधिकारी से आग्रह है खराब पड़े विद्युत पोल व तार की जर्जर स्थिति को चुस्त दुरूस्त करवा कर अविलंब मरम्मत की जाए वहीं पूरे क्षेत्र में जहां कहीं भी इस तरह की बिजली के तार खुले में पड़े हो उस सभी स्थानों को चिन्हित कर समस्या का समाधान किया जाए। इस अवसर पर कपिल देव यादव, भूषण यादव, मिथिलेश यादव, सुरेश यादव, विभा राम, कंचन देवी, रामेश्वर शर्मा के साथ ही दर्जनों स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
दिनेश कुमार रजक, ग्राम समाचार, मिहिजाम
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें