Jamtara News केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ विरोध



ग्राम समाचार जामताड़ा:
अखिल भारतीय विरोध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सीआईटीयू जामताड़ा की और से एआईकेएस के समर्थन के साथ सीपीआईएम पार्टी कार्यालय के समक्ष कोवीड-19 के मध्येनजर दूरी एवं अन्य नियमों को पालन करते हुए मजदूरों के विभिन्न मांगों के लिए कार्यक्रम किया। जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओ ने मौजूदा केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ तथा मजदूरों की हाल की दुर्दशा से निजात दिलाने के लिए, उनके मजदूरी की गारंटी के लिए, मनरेगा के कामों में प्रतिदिन 300 रूपए की दर से मजदूरी देने के लिए, काम के घंटे को 8 घंटा से बढ़ाकर 12 घंटे के विरोध में तथा प्रति श्रमिक के परिवार को 21 हजार रूपए प्रतिमाह देने के लिए साथ ही वैसे परिवार जो आयकर दायरे के बाहर हैं, प्रत्येक को प्रतिमाह 7500 रूपए देने की लिए जबरण भूमि अधिग्रहण के खिलाफ केंद्र सरकार से मांग को रखते हुए अपने नारे बुलंद किए। आज के इस कार्यक्रम में सीआईटीओ की तरफ से लखन लाल मंडल सुजीत माजी, चंडीदास पूरी ,महेंद्र रावत तथा किसान सभा से सुरजीत सिन्हा के नेतृत्व में गौर सोरेन, अशोक भंडारी ,सचिन राना बुधु मरांडी, अनूप सरखेल, दिप्तीमंडल जैसे दर्जनों साथी उपस्थित रहे।
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें