Godda News: प्यार फैलाएं कोरोना नहीं- उपायुक्त गोड्डा



 ग्राम समाचार,गोड्डा:-  आज 7 अपैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर उपायुक्त  किरण पासी द्वारा अपने संदेश में लाेगाें से अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का आग्रह किया है। उपायुक्त श्रीमती किरण पासी ने कहा की वर्तमान समय में विश्व के लगभग 200 से अधिक देश कोरोना नामक इस महामारी से जूझ रहे हैं और ऐसे में आज मनाया जाने वाले विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आज दुनियाभर के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी व स्वयंसेवी संस्था कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की सेवा में लगे हुए हैं और उनकी जान बचाने हेतु प्रयासरत हैं। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति लोगों को अपने स्तर से जागरूक करें। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम संकल्प लें कि हम Social Distancing का पालन स्वयं भी करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करेंगे, ताकि सामाजिक दूरी के माध्यम से हम अपना व अपने परिवार सहित अन्य लोगों के जीवन को सुरक्षित कर सकें। उपायुक्त श्रीमती किरण पासी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से कोरोना संक्रमण के इस लड़ाई में मरीजों की देखभाल करना मानवता के लिए एक महान सेवा है।

*कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:*
--------------------------------------------------
*जिला नियंत्रण कक्ष  - 06422-222002, 1950,100*
--------------------------------------------------
*झारखंड टोल फ्री नंबर – 104*
--------------------------------------------------
*राज्य कॉल सेंटर- 181/(0651)2261368 / 9955837428*
--------------------------------------------------
*रांची, रिम्स कॉल सेंटर - (0651)2542700*
--------------------------------------------------
*राष्ट्रीय कॉल सेंटर - 011-23978046*

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें