ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने भागलपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को ऑनलाइन बैठक की। जिसमें भागलपुर जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष सम्मिलित थे। जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने प्रत्येक मंडल में किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी ली तथा कार्यकर्ताओं से सप्तऋषि टोली के जल्द से जल्द गठन करने का आग्रह किया। शक्ति केन्द्र प्रमुख और सह प्रमुख के स्थित की जानकारी ली। प्रदेश उपाध्यक्ष ने अधिकाधिक लोगों को आरोग्य सेतु एप्प और पीएम राहत कोष में अधिकाधिक लोगों की सहभागिता हो इस पर जोर दिया और भागलपुर जिला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज सेवा कि कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से चल रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि संकट की घड़ी में गरीब और लाचार लोगों की जितनी मदद हो सके करनी चाहिए। इस दौरान यह याद रखना है कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कहीं भी कोई लापरवाही ना हो। भागलपुर जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने भागलपुर में हो रहे सेवा कार्यों की जानकारी से प्रदेश उपाध्यक्ष को अवगत कराया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला महामंत्री देवव्रत घोष, अभिनव कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, विपुल सिंह, पवन मिश्रा, गौरी शंकर मंडल, मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, प्यारे हिंद, जिला मंत्री मनीष दास, उमा शंकर, जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण, बद्री मंडल सुशांत कुमार आदित्य पांडे मंडल, अध्यक्ष शशि मोदी, गौरव दास, नीतू चौबे, प्रिंस कुमार, नवीन कुमार बन्नी, नरेंद्र झा, संतोष कुमार, पुष्पक कुमार, कुमार मंगलम, ज्योतिष, पुष्पक कुमार, शशि शेखर, अनुज दुबे, समेत दर्जनों कार्यकर्ता बंधु से बातचीत हुई।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने भागलपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की ऑनलाइन बैठक
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें