ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)। बुधवार को मुखिया राजीव कुमार ने घाट गमहरिया पंचायत के विभिन्न गांव घाट गम्हरिया, मधु चक, गौरी कित्ता व भगन गांव में दैनिक मजदूर व निसहाय ग्रामीणों के बीच मास्क, चावल,दाल,आलू,का वितरण किया।
मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश भर में लगे लॉग डाउन में दैनिक मजदूर जो जोर कमाते है रोज खाते है वैसे परिवारों के बीच भूखे रहने पर मजबूर थे। ऐसे परिवारों के लिए सरकार का निर्देश है कि जिसके पास राशन कार्ड नहीं है वैसे परिवार के लिए भी सरकार ने डीलरों के माध्यम से खाद्यान देने का प्रावधान किया है। लेकिन इस पंचायत में कार्ड नहीं होने के कारण डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया जा रहा है।
बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी गरीब भूख से परेशान ना हो इसके तहत अपने कार्यकर्ता सरवन वह प्रणव साथ सनी छोटू झा तमाम लोगों को साथ में लेते हुए वितरण किया बताया कि बाकी बचे अन्य गांव में भी बितरण किया जाना बाकी है।
मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश भर में लगे लॉग डाउन में दैनिक मजदूर जो जोर कमाते है रोज खाते है वैसे परिवारों के बीच भूखे रहने पर मजबूर थे। ऐसे परिवारों के लिए सरकार का निर्देश है कि जिसके पास राशन कार्ड नहीं है वैसे परिवार के लिए भी सरकार ने डीलरों के माध्यम से खाद्यान देने का प्रावधान किया है। लेकिन इस पंचायत में कार्ड नहीं होने के कारण डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया जा रहा है।
बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी गरीब भूख से परेशान ना हो इसके तहत अपने कार्यकर्ता सरवन वह प्रणव साथ सनी छोटू झा तमाम लोगों को साथ में लेते हुए वितरण किया बताया कि बाकी बचे अन्य गांव में भी बितरण किया जाना बाकी है।
- ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें