घाट गम्हरिया पंचायत के मुखिया ने किया खाद्यान का बितरण

ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)। बुधवार को मुखिया राजीव कुमार ने घाट गमहरिया पंचायत के विभिन्न गांव घाट गम्हरिया, मधु चक, गौरी कित्ता व भगन  गांव में  दैनिक मजदूर व निसहाय ग्रामीणों के बीच मास्क, चावल,दाल,आलू,का वितरण किया।

मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश भर में लगे लॉग डाउन में दैनिक मजदूर जो जोर कमाते है रोज खाते है वैसे परिवारों के बीच भूखे रहने पर मजबूर थे। ऐसे परिवारों के लिए सरकार का निर्देश है कि जिसके पास राशन कार्ड नहीं है वैसे परिवार के लिए भी सरकार ने डीलरों के माध्यम से खाद्यान देने का प्रावधान किया है। लेकिन इस पंचायत में कार्ड नहीं होने के कारण डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया जा रहा है।

बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी गरीब भूख से परेशान ना हो इसके तहत अपने कार्यकर्ता सरवन वह प्रणव साथ सनी छोटू झा तमाम लोगों को साथ में लेते हुए वितरण किया बताया कि बाकी बचे अन्य गांव में भी बितरण किया जाना बाकी है।

 - ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)।

Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें