ग्राम समाचार, पाकुड़। आंगनबाड़ी कर्मी, मुखिया व पंचायत सचिव पंजी का दैनिक करेंगे अनुश्रवण सरकार के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड रांची के आदेशानुसार राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण फैलाव को रोकने, उसके इलाज एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए और लगातार स्थिति की निगरानी को लेकर राज्य से लेकर ग्राम स्तर तक समन्वय समिति का गठन किया गया है। उनके कार्य एवं दायित्व का विस्तृत विवरण भी सभी समितियों को उपलब्ध करा दिया गया है। इस मौसम में आमतौर पर सर्दी खांसी होती है, फिर भी यदि किसी व्यक्ति को खांसी हो, सीरदर्द हो एवं सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो उनकी जांच आवश्यक है। इसे देखते हुए प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर लगातार मानीटरिंग करने का निर्णय लिया है। पंचायतों में पंचायत सचिव व मुखिया के माध्यम से वैसे ग्रामीणों को चिन्हित किया जाएगा जो बाहर से आएं हो। इस बाबत एक पंजी तैयार करने व उन लोगों का विवरण दर्ज करने को निर्देश दिया गया है। इसके लिए विशेष रूप से तैयार प्रपत्र भी सभी पंचायतों को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने इस बाबत शुक्रवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इस व्यवस्था को सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए निगरानी अति आवश्यक है। इस संबंध में अविलंब सूचना संबंधित प्रखंडों के स्वास्थ्य उप केंद्र को उपलब्ध कराएं। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के घर जाकर नियमित अंतराल पर अनुश्रवण करेंगे। इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों को प्रतिनियुक्त करेंगे। साथ ही तैयार पंजी का अनुश्रवण पंचायत की मुखिया व सचिव दैनिक करेंगे ताकि कोई संदिग्ध न छूट जाए।
कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर
सेंट्रल हेल्पलाइन: 011- 23978046, 1075 (TOLL FREE)
झारखंड हेल्पलाइन :-104, 181
जिला नियंत्रण कक्ष कोविड-19 : 06435-222065/ 9262216191
कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर
सेंट्रल हेल्पलाइन: 011- 23978046, 1075 (TOLL FREE)
झारखंड हेल्पलाइन :-104, 181
जिला नियंत्रण कक्ष कोविड-19 : 06435-222065/ 9262216191

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें