ग्राम समाचार पथरगामाः-कोरोना वायरस कोवीड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु एहतियात के तौर पर आज शनिवार से लेकर 24 मार्च तक श्री श्री 1008 मां योगिनी स्थान में सार्वजनिक पूजा बंद करते हुए मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया गया है।उक्त आशय की जानकारी मंदिर के प्रधान साधक प्रोफेसर आशुतोष बाबा एवं सहायक पुजारी सत्यजीत सिंह बॉबी ने संयुक्त रूप से दी।शक्ति पीठ के रूप में चर्चित लोगों के आस्था का केंद्र मां योगिनी स्थान मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।शनिवार और मंगलवार को यहां पर लगने वाले धाम की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या चौगुनी हो जाती है।यहां पर श्रद्धालु नई गाड़ी की पूजा करवाने मुंडन करवाने शादी करने झाड़-फूंक कराने अथवा पूजा पाठ से संबंधित अन्य कार्य करने हेतु सैकड़ों श्रद्धालु का मंदिर में आना जाना होता रहता है।आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर यहां पर दर्जनों दुकानें खुली हुई है जिनमें फल फूल के अलावे नाश्ता भोजनालय आदि की दुकानें शामिल है।इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सभी विकल्पों को बड़ी तेजी से अपनाया जा रहा है।इसीलिए यहां पर संक्रमण की दृष्टि से सार्वजनिक पूजा पर रोक लगा दिया गया है।बावजूद श्रद्धालु गण मंदिर के बंद मुख्य दरवाजे पर ही पूजा पाठ करना शुरू कर दिया है।ऐसे में इन श्रद्धालुओं को जागरूक करना आवश्यक हो गया है।बताया गया कि चैत्र नवरात्र हेतु 25 मार्च से पुनः मंदिर खुल जाएगा।
                                 शशि कुमार भगत पथरगामा गोड्डा
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें