Rewari News : रुपए छिनने के मामले में एक और आरोपी को प्रौडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया

थाना कोसली पुलिस ने पिस्टल की नोक पर 3 लाख रुपए छिनने के मामले में तिसरे आरोपी को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान झज्जर के गाव बादली निवासी राहुल उर्फ अजित के रुप मे हुई है। उक्त मामले मे 2 आरोपी पहले हि गिरफतार किए जा चुके है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता प्रणव कुमार पुत्र मंगल सिंह निवासी भुरथला थाना कोसली ने पुलिस में शिकायत दी थी की गत 28 जनवरी 2020 को वह और उसका लड़का अंकित बैंक से 3 लाख रुपये निकलवाकर पैसो को बैग में रखकर कोसली से भुरथला अपने गाँव जा रहे थे। भुरथला फाटक पार करने के बाद एक गाडी ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारीजिससे वे दोनों नीचे गिर गए। तभी गाडी से 3 नौजवान लडके उतर कर आए और हमारे पैसो से भरा बैग छिनने लगे। जब प्रणव ने बैग नही छोड़ा तो एक लडके ने पिस्टल से फायर किया लेकिन गोली नही चली। तभी उसने दोबारा से प्रणव पर फायर किया तो वह बच गया। इसी बीच वे तीनों युवक पैसो से भरा बैग जिसमें 3 लाख रुपयेबैंक की कापीचैक बुक थीछीनकर गाडी में बैठकर फरार हो गए। तब शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। जांच मे पुलिस ने आरोपियो का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त 2 आरोपियो को पहले हि गिरफतार कर लिया था। उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए थाना कोसली पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले मे सलिंप्त तिसरे आरोपी राहुल उर्फ अजित पुत्र राजेश निवासी बादली जिला झज्जर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। उक्त आरोपी किसी अन्य मामले मे भोडंसी जेल मे बन्द था।

 

युवक के साथ मारपिट करके 14400/- रुपए व मोबाईल फोन व कागजात छिनकर ले जाने के मामले मे एक नाबालिक सहित 2 आरोपी गिरफतार, वारदात मे छिना गया मोबाईल फोन भी किया बरामद-



थाना धारुहेडा पुलिस ने युवक के साथ मारपिट करके 14400/- रुपए, मोबाईल फोन व कागजात  छिनने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक नाबालिक सहित 2 आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान धारुहेडा के वार्ड न. 4 बाल्मीकी मोहल्ला निवासी टिंकू के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता दिनेश कुमार निवासी हुसैनका ने पुलिस को अपनी दि हुई शिकायत मे बतलाया की गत 28 मार्च को समय करीब 11 बजे रात धारुहेडा से नन्दरामपुर जाने के लिए बिजली बोर्ड आफिस बांस रोड पर पहुंचा तो वंहा पर तिन नौजवान लडके काले रंग की मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए ओर उनमे से 2 लडको ने निचे उतरकर मुझे दबोच लिया ओर मेरे साथ मारपिटाई करके मेरी जेब से 14400/- रुपए, मोबाईल फोन, आधार कार्ड निकालकर ले गए। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को शिकायत देने पर मुकद्मा दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त आरोपी टिंकू पुत्र सुबे सिंह निवासी वार्ड न.4, बाल्मीकी मोहल्ला धारुहेडा को गिरफतार कर लिया है तथा दुसरे नाबालिक को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर कल हि अदालत मे पेश करके बाल सुधार गृह मे भेज दिया है। वारदात मे छिना गया मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है।

 

वर्ष 2012 मे युवक से 78000/- रुपए, मोबाईल फोन व महेन्द्रा ट्रैक्ट्रर छीनकर ले जाने के मामले मे उद्घोषित करार अपराधी को किया गिरफतार-


थाना रोडहाई पुलिस ने वर्ष 2012 मे एक युवक से ट्रैक्टर के आगे बोलरो गाडी लगाकर 78000/- रुपए, मोबाईल फोन व महिन्द्रा ट्रैक्टर छीनकर ले जाने के मामले मे एक उद्धोषित करार अपराधी को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफतार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता प्रदीप निवासी गुरावडा ने पुलिस को अपनी दी हुई शिकायत मे बतलाया की वह दिनांक 17 अप्रैल 2012 को वह अपना अनाज बेचकर रेवाडी मण्डी से गांव गुरावडा ट्रैक्टर लेकर वापिस आ रहा था तब पाल्हावास के नजदिक पहुंचा तो एक बोलरो गाडी पिछे से आकर मेरे ट्रैक्टर के सामने आकर रोक दी ओर गाडी मे 2-3 युवको ने उतरकर मुझे ट्रैक्टर से निचे उतार लिया ओर मेरे हाथ पैर बांधकर मुझे गाडी मे डाल दिया तथा मेरी जेब से 78000/- रुपए, मोबाईल फोन व ट्रैक्टर छीनकर भाग गए तथा मुझे रेलवे लाईन के साथ गड्डे मे डाल दिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मुकद्मा दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी.। जांच के दोरान पुलिस ने मामले मे सलिंप्त 5 आरोपियो का पता लगाकर पहले हि गिरफतार करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। तथा मामले मे सलिंप्त छंटा आरोपी अंशार पुत्र झुरु निवासी रिठड जिला मेवात कि गिरफतारी ना होने पर अदालत से उद्धोषित अपराधी धोषित करवाया गया था। पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते मामले मे उद्धोषित अपराधी अंशार पुत्र झुरु निवासी रिठड जिला मेवात को प्रोडैक्शन वांरट पर गिरफतार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। तथा आरोपी के खिलाफ एक अन्य मुकद्मा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।


गलत शिकायत देकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले के खिलाफ कि गई कार्यवाही


थाना शहर रेवाडी पुलिस ने गलत शिकायत देकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले एक व्यकति के खिलाफ धारा 182 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शहर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाले एक युवक ने गत 30 जून 2020 को अपनी नाबालिग लडकी को बहला फुसलकार अपहरण करके ले जाने बारे एक दरखास्त थाना शहर रेवाडी मे दि थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु कि थी। पुलिस द्वारा जांच करने पर सामने आया की शिकायतकर्ता युवक व उसकी पत्नी की आपस मे नही बनती थी जिस कारण उसकी पत्नी अपनी दोनो लडकिंयो के साथ अपने मायका ककरोला नजबगढ मे रहती थी। शिकायतकर्ता द्वारा अपनी पत्नी पर दबाब बनाने की नियत से अपनी लडकी के अपहरण बारे झूठी दरखास्त दि थी। जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने खुद एक लिखित दरखास्त पुलिस को दि थी की मैने यह मुकदमा रजिंश वश झूठा दर्ज करवाया था तथा इस मुकदमे को कैसिंल किया जाए। शिकायतकर्ता युवक द्वारा अपनी लडकी के अपहरण बारे अपनी पत्नी पर दबाब बनाने कि नियत से झुठा मकद्मा दर्ज करवाया जाना पाया जाने व मुकद्मा मे कोई सच्चाई नही पाए जाने पर पुलिस द्वारा मुकदमा मे अखराज रिपोर्ट लिखी गई तथा शिकायतकर्ता युवक के खिलाफ धारा 182 आईपीसी के तहत कार्यवाही कि गई है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें