Rewari News : धोखाधड़ी कर पैसे ऐठने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, तीन लाख रुपए किए बरामद

 


थाना साईबर क्राइम साऊथ रेंज रेवाड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी करके पैसे ऐठने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान यूपी के राय बरेली जिले के मानहेरू जफरापुर निवासी रामकुमार व बारांबाकी जिले के पुरेवान तोरई निवासी शुभम के रूप में हुई। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता दिर्घपाल सिंह चौहान निवासी गाँव काँटी जिला महेन्द्रगढ़ ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं 2015 से आचार्य मनीष संस्था के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां खरीद रहा हूँ। मैंने मेरे मोबाइल से कुल 60000/- रूपए की दवाईया खरीदी थी। इसी दौरान मेरे मोबाइल पर हिमांशु के नाम से फोन आया ओर उसने कहा कि यदि आपके गठिया या जोड़ो में आराम ना हुआ तो आपको ब्याज सहित पैसे वापिस कर दिए जाएंगे। इसके बाद हिमांशु ने कहा कि इसके जरिये आप अपना इंश्योरेंस क्लैम भी ले सकते हैं। जिसके आपको 880000 रूपए दिए जाएंगे। जिसके बदले में उन्होंने मुझसे इंश्योरेंस के प्रीमियम के 382170 रूपए रामकुमार के खाते में भेजने के लिए कहा। जो मैंने 382170 रूपए रामकुमार के खाते में डलवा दिए। जिसका इंश्योरेंस मुझे नही प्राप्त हुआ। इसके बाद जब मैंने हिमांशु और रामकुमार के फोन पर जब मैंने फोन किया तो उनका फोन भी बंद आ रहा था।उसके बाद 22 फरवरी 2021को शिकायतकर्ता द्वारा थाना मे शिकायत करने पर धोखाधडी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। जांच मे आधार कार्ड के नम्बर से आरोपियो को पता लगाकर पुलिस ने मामले  मे सलिंप्त दो आरोपियों रामकुमार पुत्र छोलेराम निवासी मानहेरू जाफरपुर जिला रायबरेली यूपी हाल मा पितम्बरा प्रोपर्टी साईदाता रोड गली न. 1 अर्जुन कुंज लखनऊ व शुभम पुत्र दिनेश सिंह निवासी पुरेवान तोरई जिला बारांबंकी (यूपी) हाल मां पितम्बरा प्रोपर्टी साईदाता रोड गली न.1 अर्जुन कुंज लखनऊ को बुधवार को लखनऊ से गिरफतार करके कल अदालत मे पेस करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी शुभम दिल्ली मे कोरियार से दवाईया सप्लाई करने का काम करता था। कम्पनी से हि डाटा प्राप्त करके धोखाधडी करता था। शुभम रामकुमार के नाम से फर्जी आई डी बनाकर धोखाधडी मे प्रयोग करता था। आरोपियो से 3 लाख रुपए व जिस मोबाईल मे सिम डालकर धोखाधडी के लिए प्रयोग किया था से बरामद कर लिया है।


मोटरसाईकिल चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार-चोरी की गई मोटरसाईकिल भी बरामद-

थाना मॉडल टाऊन के अन्तर्गत चोकी सैक्टर 3 पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से चोरी की गई मोटरसाईकिल भी बरामद कर लि गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान खडगवास निवासी दिपक ओर यूंपी के मैनपुरी जिला के सागामाई निवासी अमुख के रुप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ओमबीर निवासी कोरियावास ने अपनी दी हुई शिकायत में बताया कि  मै 26 फरवरी 2021 को अपनी मोटरसाईकिल को लेकर नेहरु पार्क के बाहर खडी करके पार्क में चला गया जो दो घण्टे के बाद वापिस आया तो मेरी मोटरसाईकिल नही मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटरसाईकिल को चोरी कर ले गया तब शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। जांच के दोरान पुलिस को पता चला की थाना शहर रेवाडी मे मोटरसाईकिल चोर पकडा हुआ तथा उसने  हि उपरोक्त मोटरसाईकिल चोरी की है। तब पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त आरोपी दीपक पुत्र राधेश्याम निवासी खडगवास रेवाडी को अदालत से गिरफतार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। आरोपी दिपक ने पुछताछ मे बतलाया की मैने मोटरसाईकिल चोरी करके अमुख पुत्र राकेश कुमार निवासी सागामाई जिला मैनपुरी यूंपी को बेच दि थी। पुलिस मे मामले मे आगामी कार्यवाही करते चोरी कि मोटरसाईकिल खरीदने वाले आरोपी अमुख पुत्र राधेश्याम निवासी सांगामी जिला मैनपुरी यू. पी. को गिरफ्तार करक उसके कब्जा से चोरी की गई मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है। आरोपी दिपक थाना माडल टाऊन के मोटरसाईकिल चोरी के कई मुकदमो मे सलिंप्त रहा है।


टावर से बैटरी चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार-



थाना सदर रेवाडी पुलिस ने रिलायन्स जिओ टावर से बैटरी चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान कैथल जिला के खरक पाण्डव निवासी प्रदीप कुमार उर्फ दीपडा और पंजाब के सगंरुर  जिला के भोपुर निवासी मंजीत सिंह के रुप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रवीन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह ऱुद्धरोल जिला चरखीदादरी का रहने वाला हू तथा रिलायन्स जिओ टावर मे नैटवर्क इंजीनियर के पद पर कार्यरत हू। रिलायन्स जिओ टावर संख्या 1-HR-RWRI-ENB-9026 एन.एच. 71 के पास बिकानेर गांव मे लगा हुआ है। दिनांक अप्रैल 2021 रात के समय 03:30 बजे  टावर से  चार बैटरी चोरी हो गई । उसी रात यूंपी. 17टी 4959 टाटा नम्बर कि सफेद रंग की कार में तीन-चार लडके टावर के पास गाडी सहित घुम रहे थे, इन्ही कार वालो ने टावर की बैटरी चोरी की है। तब शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। जो जांच मे पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियो का पता लगाकर वारदात मे शामिल दो आरोपियो प्रदीप उर्फ दीपडा पुत्र महीपाल निवासी खरकपांडव जिला कैथल और मंजीत पुत्र ईश्वर सिंह निवासी भोपुर जिला संगरुर (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो सो वारदात मे प्रयोग कि गई गाडी भी बरामद कर ली है। आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके पुछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए गए है। आरोपी प्रदिप पहले जिओ कम्पनी मे हि नोकरी करता है। जिसने कुछ समय पहले नोकरी छोड दि थी।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें