Rewari News : इंदिरा गाँधी विवि में शिक्षा सुविधाओं के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी : ओपी यादव

रेवाड़ी, 10 अप्रैल : प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने शनिवार को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर परिसर में पौधारोपण  कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। 



सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारियों से शिक्षा से संबंधित अनेक विषयों पर  विचार-विमर्श कर विधार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित बन सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि बच्चों का परीक्षा परिणाम समय पर घोषित कर उन्हे समय पर प्रमाणपत्र दिए जाये ताकि बच्चों को आगे प्रवेश लेने के समय कोई परेशानी न हो। 

मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में शिक्षा के लिए इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाये उसके लिए शिक्षक पूरी मेहनत से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य करें । उन्होंने कहा कि उनका विधानसभा क्षेत्र नारनौल व महेंद्रगढ़ जिला के संबंधित सभी महाविद्यालय इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी से ही जुड़े हैं किसी भी  अभिभावक व बच्चे को किसी प्रकार  की शिकायत न आये  इस पर वाइस चांसलर सुरेंद्र कुमार गखड्ड ने मंत्री ओम प्रकाश यादव को आश्वस्त किया कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं आने दी जाएगी।        



इस मौके पर मीरपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सुरेंद्र कुमार गखड्ड ने मंत्री ओमप्रकाश यादव को अवगत कराया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में गर्लस हॉस्टल के जल्द ही टेंडर छोड़ दिए जाएंगे। अकैडमी ब्लॉक का एस्टीमेट भी बन गया है इस पर भी जल्दी कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन को स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाने का कांटेक्ट दे दिया गया है। स्पोर्ट्स कंपलेक्स पर भी जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही वायस चांसलर ने युनिवर्सटी की अन्य समस्याओं से भी मंत्री ओमप्रकाश यादव को अवगत कराया। इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में शिक्षा को लेकर व अन्य जरूरत की चीजों को लेकर सरकार की तरफ से धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम रविन्द्र यादव, पीए गजेंद्र यादव, पीआरओ राजेश यादव सहित युनिवर्सटी स्टाफ़ मौजूद रहे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें