Rewari News : अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

अवैध हथियार रखने के मामले में एक और आरोपी को किया गिरफतार

सीआईए रेवाड़ी व थाना माडल टाऊन रेवाडी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के गोठड़ा टप्पा खोरी निवासी आरजू उर्फ शूटर के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की गत 28 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी की अभिषेक पुत्र राजकुमार वासी राजीव नगर धक्का बस्ती रेवाडी अपने पास अवैध असला रखता है व इस समय पलेटिना मोटरसाईकिल पर कम्युनिटी हाल सैक्टर -रेवाडी के पास खड़ा है। पुलिस तुरन्त बताई गई जगह पहुंची तो वहां पर एक नौजवान युवक प्लेटिना मोटरसाईकिल के पास खडा दिखाई दिया। वह युवक पुलिस पार्टी को देखकर एकदम मोटर साईकिल स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस युवक को काबू करके नामपता पुछा तो युवक ने अपना नाम अभिषेक उर्फ डिम्पल पुत्र राजकुमार निवासी नजदीक पीरबाबा मस्जीद राजीव नगर धक्का बस्ती रेवाड़ी बतलाया तथा युवक कि तलाशी ली तो उससे एक देशी कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। तब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाडी मे आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अभिषेक उर्फ डिम्पल उपरोक्त को गिरफतार कर लिया था। उस समय आरोपी ने पुछताछ मे बतलाया था की यह हथियार मै आरजू उर्फ शूटर पुत्र सुजीत निवासी गोठड़ा टप्पा खोरी से खरीदकर लेकर आया हू। उसके बाद मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए बुधवार को सीआईए रेवाड़ी व थाना माडल टाऊन पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी आरजू उर्फ शूटर पुत्र सुजीत निवासी गोठड़ा टप्पा खोरी रेवाड़ी को गिरफतार कर लिया है।

 

बैट्री इन्वर्टर चोरी करने के मामले में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

थाना मॉडल टाउन पुलिस ने बैट्री इन्वर्टर चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान नूंह के कंगारका निवासी जमशेद मोहम्मद के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि 08 फरवरी 2016 को शिकायतकर्ता महेश अग्रवाल प्रित विहार रेवाडी निवासी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि मेरी एम एम मोटर्स के नाम से मेरी इन्वेर्टर बेट्री व स्पेयर पार्ट्स की दुकान है 08 फरवरी 2016 की रात मे मैं अपनी दुकान को ताला लगाकर अपने घर चला गया था सुबह आकर देखा तो मेरी दुकान के शटर के ताले टुटे हुऐ पडे थे। मेने दुकान के अन्दर जाकर देखा तो दुकान से करीब 11/12 बैटरी, 01 इन्वर्टर व गल्ले से नकद चार या पाचं हजार रूपये चौरी  हुए मिले। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया था। उसके बाद मामले मे सलिंप्त दुसरे आरोपी जमशेद मोहम्मद पुत्र शमसुदिन निवासी कगांरका जिला नूंह के गिरफतार ना होने पर अदालत द्वारा उद्धोषित अपराधी घोषित करवाया गया था। पुलिस ने मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए बुधवार को मामले मे सलंप्ति उद्घोषित अपराधी जमशेद मोहम्मद पुत्र शमसुदिन निवासी कगांरका जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया है

  

घर में घुसकर तोड़फोड़ करने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

थाना कोसली पुलिस ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान गाँव भाकली रेवाड़ी निवासी अक्षय उर्फ बादशाह, रामकिशन उर्फ सोनू, शिवकांत उर्फ शिबू, अमन, कुलदीप उर्फ लीला के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता सतबीर निवासी गांव भाकली ने पुलिस ने शिकायत दी थी कि गत 28 मार्च की रात को मैं अपने घर पर अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था तब मेरे गांव का अक्षय उर्फ बादशाह व उसका भाई लाला मेरे घर आए और दरवाजे को तोड़कर घर के अन्दर घुस गए मैने देखा की बादशाह व उसके भाई लाला के साथ करीब पांच छ लडके और उनके साथ थे वे अपने हाथो मे लाठी, लकडी के डन्डे व पंच लिए हुए थे उन सभी ने अचानक मेरे उपर लाठी-डन्डो से हमला कर दिया जिससे मुझे काफी चोट आयी उन लडको मे से एक का नाम अमन पुत्र फकीरचन्द गांव भाकली व कुलदीप पुत्र ओमदेव गांव भाकली है मेरी पत्नी अचानक हुए हमले का शौर सुनकर आई तो उन्होंने मेरी पत्नी शर्मिला को भी थप्पड मुक्को से मारा और हमे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इसके बाद उन्होंने ताउ अतरसिंह व मेरे चचेरे भाई टिकुं पुत्र फतेसिंह के मकान के अन्दर घुसकर उनके साथ मारपीट व तोडफोड की जिसमे टिंकु को भी काफी चोट लगी। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। जांच के दोरान पुलिस ने मामले मे सलिंप्त  आरोपियो का पता लगाकर अक्षय उर्फ बादशाह पुत्र अनूप सिंह, रामकिशन उर्फ सोनू पुत्र सत्यनारायण, शिवकांत उर्फ शिबू पुत्र राजकुमार, अमन पुत्र फकीर चंद, कुलदीप उर्फ लीला निवासी गाँव भाखली रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें