Rewari News : SP ने मेहनत व लगन से डयूटि करने वाले पुलिस कर्मचारियो को किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने मेहनत व लग्न से अच्छी डयूटि करने वाले पि.सी.आर न. 07 पर तैनात स्टाफ को प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक ने ई.ए.एस.आई सतपाल व इ.एच.सि. अरुण कुमार को अपने कार्यालय मे प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करके उनका होसला आफजाई किया है। 



पि.सी.आर. 07 रात्री के समय एन.एच.71 पर तैनात की जाती है। जो रात भर पिसीआर 07 का स्टाफ मेहनत से गस्त करके एन.एच. 71 पर वारदातो को रोकने मे अहम भूमिका निभाते है। उन्होने कहा है की मेहनत व लग्न से अच्छी डयूटि करने वाले कर्मचारियो को समय समय पर सम्मानित किए जाते है तथा भविष्य मे अच्छी डयूटि करने वाले कर्मचारियो को सम्मनित किया जाएगा। उन्होने सम्मानित किए गए कर्मचारियो को भविष्य मे भी अलर्ट रहकर अच्छी डयूटि करने बारे कहा है।

 -अवैध हथियार बेचने वाला एक आरोपी गिरफतार –

थाना सैक्टर 06,धारुहेडा पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान महेश्वरी निवासी देवी सिंह के रुप मे हुई है। उक्त मामले मे एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफतार करके एक देशी पिस्टल बरामद कर चुकी है। जांचकर्ता ने बतलाया कि गत 23 मार्च को पुलिस को गस्त के दौरान सुचना मिली थी कि हरेराम नामक एक लडका भिवाडी मोड पर काले रंग की लोवर पजामी व नीली लाईनदार टी शर्ट पहने हुए बिहार जाने के लिए बस के इन्तजार में खड़ा है और उसके पास अवैध हथियार है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस रैंडिग पार्टी तैयार करके भिवाड़ी मोड़ पहुंची जहां पर बताए हुए हुलिया अनुसार एक शक्स खडा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम हरेराम सिंह पुत्र अमीर प्रसाद सिंह निवासी बदरखां जिला मुंगेर बिहार हाल किरायेदार महेस्वरी सेक्टर 6 धारूहेड़ा बतलाया तथा उस युवक की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 06 धारूहेड़ा में आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने पुछताछ के दोरान बतलाया था की वह यह हथियार देवी सिंह पुत्र सुरत सिंह निवासी महेश्वरी से खरीदा है। पुलिस ने उक्त मामले मे सोमवार को आगामी कार्यवाही करते हुए हथियार बेचने वाले आरोपी देवी सिंह पुत्र सुरत सिंह निवासी महेश्वरी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।    

हरियाणा रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट करके चोट पहुचाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले मे तिसरे आरोपी को किया गिरफ्तार-

थाना रामपुरा पुलिस ने रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट करके चोट पहुचाने व  सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कार्यवाही करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान महेन्द्रगढ जिला के गांव दुबलाना निवासी संदीप पुत्र रामकुमार के रुप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता चालक विनोद ने पुलिस मे अपनी दी हुई शिकायत में बताया की मै हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो मे चालक हु। मै गत 13 जनवरी की रात को अपने परिचालक नरपाल के साथ रेवाडी से सवारी भरकर झुन्झुनु के लिये चला था जो समय करीब 9.30 PM रात्री हम राव अभय सिहं पैट्रोल पम्प से करीब 100 गज नारनौल की तरफ से निकले तो रोड पर जाम लगा हुआ था जिस कारण मै अपनी बस को साईड से निकाल रहा था तब वंहा पर एक ट्रक चालक ने अपने ट्रक को बस के आगे लगा दिया जैसे ही मै बस से नीचे उतरा तो ट्रक के चालक और ट्रक मालिक व अन्य साथियो ने मेरे साथ मारपीट करके मेरे हाथ मे लोहे की राड मारी पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। जांच के दोरान पुलिस ने मामले मे सलिंप्त दो आरोपियो को पहले हि गिरफतार कर लिया था तथा मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए सोमवार को पुलिस ने मामले मे सलिंप्त तिसरे आरोपी संदीप पुत्र रामकुमार निवासी दुबलाना जिला महेन्द्रगढ को भी गिरफतार कर लिया है।  

प्राईवेट बस परिचालक के साथ मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार-

थाना सैक्टर 06 धारुहेडा पुलिस ने प्राईवेट बस के परिचालक के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाने के मामले में कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियो कि पहचान धारुहेडा के वार्ड न0 7 के प्रजापति कालोनी निवासी सागर, धारुहेडा के वार्ड न0 8 मोहल्ला खलियावास निवासी हिंमाशु उर्फ आशु, श्रीरामपुर तहसील मीनापुर जिला वैशाली बिहार हालनिवासी धारुहेडा के वार्ड न0 7 के प्रजापति कालोनी निवासी अंकित, महेन्द्रगढ के गांव नांगल चौधरी हाल निवासी धारुहेडा के वार्ड न0 7 बाबा वालीगली निवासी नितिन और धारुहेडा के वार्ड न0 5 छोटा बाजार नियर बाल भवन निवासी निखिल सोनी के रुप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी दी हुई शिकायत में बताया कि मै प्राईवेट बस पर परिचालक की नौकरी करता हुं। गत 20 मार्च को   मै बस में सवारी भर कर रेवाडी से धारुहेडा के लिए चला था उसके बाद धारुहेडा चुंगी रेवाडी से कुछ लडके बस की छत पर बैठ गए जब समय करीब 3.00 PM पर बस धारुहेडा बस स्टैण्ड के अन्दर पहुचीं तो छत पर बैठे लडके नीचे उतरकर आयें। उनको मैंने टिकट लेने को कहा तो वे लडके झगडा करने लगे गए ओर उनमे सेउन लडको ने मेरे को लात गुस्सो से मारा पिटा जिसके कारण मेरा दांत टूट गया ओर बाद मेरे पैसो के बैग से 8500/- रुपए चोरी करके भाग गए। पुलिस को सुचना मिलने पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी. पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए सोमवार को मारपिट करने वाले 5 आरोपियो सागर पुत्र सतीश कुमार निवासी प्रजापति कालोनी वार्ड न. 07 धारुहेडा ,हिंमाशु उर्फ आशु पुत्र कालुराम निवासी मौहल्ला खलियावास वार्ड न. 08 धारुहेडा , अंकित पुत्र विपिन सिंह निवासी श्रीरामपुर तहसील मीनापुर जिला वैशाली बिहार हाल निवासी प्रजापति कालोनी वार्ड न. 07 धारुहेडा, नितिन पुत्र शंकर हाल निवासी महेन्द्रगढ के गांव नांगल चौधरी वार्ड न. 07 धारुहेडा और निखिल सोनी पुत्र उतम सोनी निवासी वार्ड न. 05 छोटा बाजार धारुहेडा जिला रेवाडी को गिरफ्तार कर लिए है।

कुंआ पूजन कार्यक्रम मे नाचते समय हवाई फायर करने से गोली से युवक को चोट लगने के मामले मे एक आरोपी को किया गिरफतार –

थाना बावल पुलिस ने कुंआ पूजन मे डि.जे. पर नाचते समय हवाई फायर करने से युवक को चोट लगने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कसौला निवासी बृमपाल उर्फ हैप्पी पुत्र अन्तराम के रुप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि शिकातयकर्ता कृष्ण कुमार राठी ने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक गत 28 जनवरी  को मै और मेरे कुछ साथी गाँव बिशनपुर थाना बावल जिला रेवाड़ी एक कुआ पुजन में गए थे वंहा पर प्रोग्राम मे डी.जे .चल रहा था। उस समय बृमपाल कसाणा उर्फ हप्पी  अन्तराम कसाणा निवासी कसौला आया और अपने हाथ में लिए हुए हथियार से अचानक फायर कर दिया। उसके फायर करने से बुलैट मेरे दाहिने पैर में घुटने से उपर जा लगा उसके बाद बृमपाल कसाणा ने दुसरा हवाई फायर कर दिया। तब पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए सोमवार को आरोपी बृमपाल उर्फ हैप्पी पुत्र अन्तराम निवासी कसौला रेवाडी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। आरोपी के खिलाफ जिला रेवाडी मे हत्या, लूट व लडाई झगडे के पहले भी मुकद्मे दर्ज है। 

गाव रतनथल मे दुल्हे को निकासी निकालते समय घोडी से निचे उतारकर गाली गलोच करके झगडा करने के मामले मे 2 आरोपी गिरफतार –

थाना रोडहाई पुलिस ने दुल्हे को निकासी निकालते समय गांव के युवको द्वारा घोडी से निचे उतारकर गाली गलौच करके झगडा करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान गांव रतनथल निवासी गौरव व भीम सिंह के रुप मे हई है। मामले मे कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक कोसली द्वारा की जा रही है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता विनोद निवासी रतनथल ने पुलिस मे अपनी दि शिकायत मे बतलाया की गत 03 अप्रैल को उसकी बारात रतनथल से लाधूवास जानी थी। उस दिन निकासी निकालते समय जब निकासी गांव के हि भीम सिंह के घर के पास पहुंची तो भीमसिंह, गौरव व लगभग 10 अन्य लोगो ने दुल्हे को जातिसुचक शब्द कहते हुए घोडी को रोक लिया ओर दुल्हे को घोडी से निचे उतार लिया व उसके साथ मारपिटाई करने लग गए। तब सुचना मिलने पर पुलिस मोका पर पहुंचकर निकासी निकलवाई तथा शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए सोमवार को मामले मे नामजद आरोपी गौरव पुत्र राजेन्द्र व भीमसिंह पुत्र रोहतान निवासी रतनथल को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए गए है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें