Chandan News: चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आवास लाभुकों को दी कड़ी हिदायत, लाभुकों ने वीडियो के सामने खोली पोल

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत ग्राम अहरा वार्ड नंबर एक स्थित किसान भवन परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर एवं मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र दास की अध्यक्षता में ग्रामीणों के आवास लाभुकों के साथ बैठक आयोजित की जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने बताया कि आवास निर्माण में राशि निकासी 

हो जाने के बावजूद आवास निर्माण नहीं किया गया। वैसे लाभुकों को जांच करते हुए कड़ी हिदायत दी जा रही है। जिसे अभिलंब आवास निर्माण कराया जाना है। अनमियत्ता बरतने वाले वैसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए 18 प्रतिशत ब्याज की दर के साथ पैसे वापस लिए जाएंगे साथ में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें लाभुक रेखा देवी, किया देवी, लालमणि देवी, उर्मिला देवी, पविया देवी, विमला देवी, कलावंती देवी 

शामिल थे। इसी दौरान प्रेस वार्ता में आवास लाभुक गायत्री देवी पबिया देवी विमला देवी कलावती देवी,डी एन सिंह इत्यादि ने बताया कि हम गरीब लोगों मुखिया जी के द्वारा आवास मुहैया कराया गया है लेकिन स्थानीय वार्ड सदस्य एवं आवास सहायक के मिलीभगत से प्रथम किस्त में ही 10,000 रुपया ले लिए जाते हैं। नहीं देने पर दूसरा किस नहीं देने की धमकी दिए जाते हैं। मजबूरन बगैर सुचना दिए प्रथम किस्त में ₹10000 दोहन का शिकार हुए।भी हुए,जब दस हजार रुपया वार्ड सदस्य, आवास 

सहायक ले लेते हैं तो किस प्रकार हम घर तैयार करेंगे इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने बताया कि आवास लाभुकों के द्वारा किसी प्रकार लिखित सूचना प्राप्त नहीं है, सूचना मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। जबकि यह अवैध वसूली मामला जांच का विषय प्रतीक होती है। इस मौके पर आवास सहायक प्रेमचंद आजाद, वार्ड सदस्य नेहा देवी, छेदन सिंह, डी एन सिंह, हिरण सिंह, पप्पू यादव, बच्चू यादव, इत्यादि के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें