Chandan News: मैट्रिक परीक्षा 2021 के रिजल्ट में माँ सरस्वती कोचिंग सेंटर भैरोगंज एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज की छात्र छात्रा ने परचम लहराए

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के भैरोगंज बाजार स्थित मां सरस्वती कोचिंग सेंटर से 2021 में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम इस करोना काल में भी बेहद अच्छा आया। वही कोचिंग सेंटर के निर्देशक प्राचार्य भूदेव कुमार ने बताया कि इस करोना काल में भी बच्चों ने बहुत मेहनत लगन के साथ शिक्षा ग्रहण कर अच्छा परिणाम लाएं। जिससे स्कूल के गुरु जी के साथ अपने अभिभावक का गौरवान्वित किया। जिसमें राहुल कुमार 426 विक्की कुमार 425 गोपाल कुमार 407 उमेश कुमार 396 अंकुश कुमार 381 कुंदन कुमार 382 मदन कुमार 369 

प्रकाश कुमार 351 कुंदन कुमार 348 रोहित कुमार 345 पौलूस कुमार 345 निक्कू कुमार 337 प्रेम कुमार 337 विकास कुमार 337 बुद्धिनाथ कुमार 337 संतोष कुमार 335 आरती कुमारी 337 अंजू कुमारी 328 सत्येंद्र कुमार 328 रिंकू कुमार 326 टुनटुन कुमार 309 रामेश्वर कुमार 305 महेस कुमार 303 अनीश कुमार 301गोतम कुमार 400बबिता कुमारी 293 एवं अक्षय कुमार294 एवं अक्षय कुमार प्रथम श्रेणी के छात्र-छात्राएं एवं द्वितीय श्रेणी में एक दर्जन से भी अधिक छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए। कोचिंग सेंटर के निर्देशक भूदेव कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे कोचिंग सेंटर के बच्चों ने कड़ी मेहनत कर मंजिल की 

सीढ़ी तक पहुंचें। जिसका श्रेय छात्र-छात्राओं के माता-पिता की होती है जिन्होंने अपने बच्चे को भविष्य के लिए दिए।एवं बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि भैरोगंज में मां सरोस्वती कोचिंग सेंटर के निर्देश भूदेव कुमार जी की बहुत-बहुत धन्यवाद के पात्र हैं। जिन्होंने इस क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया।सभी उत्तीर्ण हुए छात्रों का कहना है कि अभी हम सभी छात्र छात्राएं मंजिल की सीढ़ी पर चढ़ रहे हैं अब मंजिल दूर नहीं । सपना साकार होने में साथ ही कोचिंग सेंटर के निदेशक का भूदेव कुमार बताया कि मैं इस क्षेत्र में पैसे कमाने कमाने नहीं आया हूं मुझे शिक्षा बांटना है और बांट रहा हू क्योंकि इस क्षेत्र को आगे की ओर ले जाना है। साथ ही दिव्यांग एवं असाहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा देना मेरा पहला प्राथमिकता है। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें