Rewari News : चुनाव पर्यवेक्षक कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा वाइस चेयरमैन के नाम की जल्द की जाएगी घोषणा



रेवाड़ी नगर परिषद् चुनाव पर्यवेक्षक व फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर शुक्रवार को रेवाड़ी दौरे पर रहे। यहाँ उन्होंने बीजेपी पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और पार्षदों के साथ मंथन बैठक की। नगर परिषद् के उपप्रधान पद चुनाव के लिए मंत्री गुर्जर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उसी के सन्दर्भ में मंत्री कृषण पाल गुर्जर ने कार्यकर्ताओ और बीजेपी समर्थित पार्षदों के साथ बैठक की और जल्द से जल्द नप का वाइस चेयरमैन बनाये जाने की बात कही। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल ने प्रैस कांफ्रेंस की। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी लोकतान्त्रिक पार्टी है भाजपा पार्टी में हर तीन साल बाद दायित्व बदल जाता है और नए को मौका मिलता है जबकि दूसरी पार्टियों में जन्म से मृत्यु तक एक ही परिवार और उसके रहमोकरम पर अध्यक्ष बना रहता है आज उन्होंने नगर परिषद् उपप्रधान पद के लिए पार्षदों के साथ बैठक की और नगर परिषद् का उपप्रधान जल्द बनाने की घोषणा की। पत्रकारों द्वारा किसान आंदोलन के सवाल पर बोलते हुए गुर्जर ने कहा कि कृषि कानूनों में कोई कमी नहीं है कानूनों को काला-काला चिल्लाने से काम नहीं चलेगा अगर कोई कमी है तो उसे दूर किया जायेगा। कृषि कानून किसानो पर लादे नहीं गए है बल्कि उनकी आय को दोगुना करने की दिशा में कदम है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी यह पहले ही कह चुके है कि अन्न पैदा करने वाला किसान और बॉर्डर पर देश के रक्षा करने वाला जवान उनके लिए भगवान के समान है। पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है। बढ़ते हुए पेट्रोलियम पदार्थो के दाम पर बोलते हुए गुर्जर ने कहा कि तेल की कीमते अंतराष्ट्रीय बाजारों के हिसाब से तय होती है। बजट सत्र में कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के सवाल पर कहा कि अविश्वास का माहौल तो कांग्रेस पार्टी में ही है बीजेपी में तो विश्वास ही विश्वास है। नप उपप्रधान बनाने के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि पार्टी सिम्बल जीतने और पार्टी में आस्था रखने वाले 15 पार्षद बैठक में शामिल हुए है उनसे चर्चा की गई है अब संगठन से रायसुमारी के बाद जल्द नए वाइस प्रधान के नाम की घोषणा की जाएगी। कोरोना रिटर्न पर कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए सभी लोग एतिहात बरते वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है सभी बुजुर्ग और लोग वैक्सीन लगवाए।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें