Rewari News : एनएच-11 स्थित पाली फाटक पर अंडरपास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : निर्माणाधीन नैशनल हाइवे न 11 स्थित रेवाड़ी के पाली फाटक पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर अंडरपास बनाओ संघर्ष समिति का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन सोमवार को 54वे दिन भी जारी है। सोमवार को समिति के बैनर तले एक दर्जन गांवो के ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से फाटक पर अंडरपास बनाने की मांग के लिए सरकार से मांग की। समिति सदसयो ने सरकार को चेतावनी दी है कि 21 जनवरी से उनका धरना चल रहा है 01 फरवरी को पद्यात्रा निकालकर डीसी को ज्ञापन सौप चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए अब कल मंगलवार 17 मार्च से क्रमिक अनशन शुरू किया जायेगा। जिसमे हर रोज़ पांच व्यक्ति भूख हड़ताल पर बैठेंगे। फिर भी मांग नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन करेंगे। समिति सदस्यों और ग्रामीणों का कहना है कि सरकार हाइवे तो बना रही है अच्छी बात है इससे यातायात सुगम होगा लेकिन पाली फाटक पर अंडरपास नहीं बनने के कारण एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस और किसी सरकार और प्रशासन का ध्यान नहीं है। रेलवे फाटक पर अंडरपास नहीं बनने के कारण उन्हें अपने गांव से खेतो तक पांच से दस किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलना पड़ेगा या फिर जान जोखिम में डालकर हाइवे पार करना पड़ेगा। स्कूल कॉलेज में पढ़ने जाने और बैंक आदि के काम काज के लिए असुविधा होगी। उन्होंने बताया कि हालाँकि अभी सरकार की और से यहाँ से जन प्रतिनिधि मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आश्वासन दिया है लेकिन कब तक पूरा होगा कहा नहीं जा सकता। बड़ी बात यह है कि धरने को पचास से अधिक दिन हो चुके है धरना स्थल पर महिलाये भी बड़ी संख्या में बैठी हुई है। समिति के सदस्य ओमप्रकाश सेन ने बताया कि फ़िलहाल फसलों की कटाई का समय चल रहा है इस समय में किसानो को अपने खेतो में होना चाहिए लेकिन मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है। इसलिए सरकार यहाँ जल्द से जल्द अंडरपास बनाने का काम शुरू कराये वर्ना सरकार को आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। क्योंकि रेवाड़ी क्षेत्र के लोग इससे पूर्व एम्स निर्माण को लेकर भी धरना प्रदर्शन कर चुके है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ और अब अंडरपास के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इस अवसर पर महिला संतोष देवी, राजाराम, अतर सिंह, समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, ओमप्रकाश सेन, सचिव हरफूल, उपप्रधान मास्टर बिल्लू सिंह, विक्रम सिंह और वीरेंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें