Pakur News: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ



ग्राम समाचार, पाकुड, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज 19 मार्च शुक्रवार को 14 वीं झारखंड राज्य पुरुष/महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता 2021 का उद्घाटन किया गया।आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन डीसी कुलदीप चौधरी,एसपी मणिलाल मंडल,डीएफओ रजनीश कुमार,सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव,झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा,महासचिव विपिन कुमार सिंह,उपाध्यक्ष एमपी सिंह,मदन कुमार राय,आयोजन समिति के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में कबड्डी संघ के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह, सचिव उमर फारूख, जिला खेल कूद पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रसन्ना मिश्रा, संजय भगत, रणवीर सिंह,भाजपा नेता हिसाबी राय, प्रकाश सिंह, अभिषेक पांडेय, अर्देन्धु शेखर गांगुली आदि मौजूद थे।खेल का आयोजन आर जे स्टेडियम में किया गया।जिसमें चार कोट बनाये गए है। क्रमशःसिद्धों कान्हू मुर्मू कोट, थोमस हंसदा कोट, अटल बिहारी कोट एवं डॉक्टर एपी जी अब्दुल कलाम कोट। पुरूष वर्ग में धनबाद बनाम गोड्डा एवं महिला वर्ग में पलामू बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन आप सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता है। निश्चित रूप से पाकुड के लिए गर्व की बात है। कबड्डी खेल वर्तमान का खेल नही है बल्कि बहुत पुराना खेल है। यह खेल अब स्कूलों में भी खेला जाता है।उन्होंने कहा संभावित कोविड 19 को देखते हुए गाइडलाईन का पालन करें। उन्होंने कहा जिला प्रशासन आपका सहयोग करेगी। एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि आप सभी खिलाड़ी खेल के उच्च स्तरीय अनुशासन का पालन करते हुए और कोविड 19 के नियम का पालन करते हुए प्रदर्शन करे।उन्होंने कहा कि इस खेल को खेल की भावना से खेलें और राज्य के नाम का रौशन करेंगे।एसपी ने कहा खेल के माध्यम से भी आप बेहतर कैरियर पा सकते हैं।कार्यक्रम में डीएफओ रजनीश कुमार ने भी अपनी बातों को प्रमुखता से रखा।मंच का संचालन प्रमोद कुमार नगालिया ने किया वहीं प्रतियोगिता का महिला वर्ग में पहला मैच ग्रुप डी में पलामू बनाम हजारीबाग के बीच शानदार प्रदर्शन किया गया।जिसमें पलामू की टीम ने हजारीबाग को 26-5 के अंक से परास्त किया।

राजेश पांडे

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें