Jhajjar News : झाड़ली में ह्यूमन पीपल टू पीपल संस्था की और से सद्भावना काय्रकम का आयोजन किया गया 

ह्युमाना  पीपल टु पीपल संस्था की ओर से गांव झाड़ली जिला झज्जर में सद्भावना कार्यक्रम किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा देवी बिस्त प्रोजेक्ट लीडर के द्वारा की गई आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर कैलाश चंद एडवोकेट रेवाड़ी को अमंन्त्रित किया,  



कार्यक्रम में कैलाश चंद एडवोकेट ने महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि आज के समय में शिक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है किसी भी राष्ट्रसमाज व परिवार ने तरक्की की है तो वह सिर्फ एकमात्र शिक्षा के माध्यम से ही तरक्की की हैऔर बताया कि कैलाश चंद एड्वोकेट काफी समय से गरीब परिवारों के बच्चों की निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा नियम 134 ए के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैंआप भी अपने बच्चो को निशुल्क शिक्षा दिलवा सकते हैं जिस बारे जरूरी दस्तावेजो बारे अवगत करवाया और कहा कि कोई भी निजी स्कूल किसी बच्चे के साथ भेदभाव करता है तो वे पीड़ित बच्चो की निःशुल्क सहायता करेंगेआज के कार्यक्रम में असंगठित मजदूरों बारे कहा कि वे  भवन निर्माण मजदूर कार्यालय से रजिस्ट्रेशन करवाकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैऔर बताया कि भवन निर्माण मजदूर रागिस्ट्रेशन  करवा कर  मातृत्व लाभ कन्यादान राशि महिलाओं के स्वयं के लिए वस्त्रों की राशिबच्चों की शिक्षा खर्च राशिमकान बनाने के लिए राशि पेंशन राशिभ्रमण राशि व अन्य योजनाओ बारे विस्तार से बताया और वृद्धावस्था पेंशननिशक्त पेंशन,विधवा पेंशनअन्य काफी योजनाओं के फॉर्म भी निशुल्क बाटेओर इनमें लगने वाले जरूरी दस्तावेजो बारे भी विस्तार से बताया कैलाश ने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया और वृद्ध जनों के सम्मान बारे बताया कि वर्धजनो के लिये कानून बना हुआ है कि उनके बच्चे उनकी सेवा करेंगेव अन्य अधिकारों बारे में भी बताया  ओर कहा कि  बुजुर्गों की सेवा करना हमारा दायित्व है न कि उपकार और बताया कि अगर किसी की सेवा नहीं हो रही है और वह अपने बच्चों से पीड़ित है तो कानून के तहत अधिकार प्राप्त है की वे जीवन यापन खर्च बच्चो से ले सकते हैं अधिवक्ता ने अन्य सामाजिक जानकारी देते हुए महिलाओं के रोजगार बारे में सुझाव दिए कि आज  महिलाएं अपने घरों में रहते हुए कार्य करके अपने घर का खर्चा चला सकती है आज के कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता उत्तम कुमार पूजा देवीनीलम देवी,  कविताकविता गांव झाड़ली की अन्य सैकड़ों महिलाएं शामिल रही     

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें