Jamtara News: होली को शांतिपूर्ण तरीके से मना कर एक मिसाल पेश करें- उपायुक्त



ग्राम समाचार, जामताड़ा ब्यूरो रिपोर्ट:-  दिनांक 15 मार्च 2021 को SGSY हाल में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। उपायुक्त द्वारा केंद्रीय शांति समिति के सदस्य/ जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते कहा गया की होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग करें। होली का त्यौहार भाईचारे के लिए होता है, न की नफरत पैदा करने के लिए। उपायुक्त ने कहा कि होली के दिन शराब की सभी दुकाने बंद रहेगी। उन्होंने होलिका दहन कार्यक्रम को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की। उपायुक्त द्वारा कहा गया कि कोविड-19 के रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए होली का त्यौहार सौहार्द पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाये साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया कि अभी कोविड-19 का खतरा टला नहीं है कुछ दिन से ऐसा देखा जा रहा है कि कोविड-19 का नया स्ट्रेंथ फिर से पैर पसार रहा है। कुछ राज्यों में रात्रि के समय लॉक डॉउन फिर से लगाया जा रहा है। इसलिए कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए होली मनाएं।उपायुक ने कहा है कि होली के अवसर पर जिला में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक होना जरूरी है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि अपने क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों को आमंत्रित कर शांति समिति की बैठक कराएं, ताकि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा(भा.पु.से.) ने कहा कि होली के मौके पर शराब विवाद हंगामा का बड़ा कारण बनता है, इस पर थाना प्रभारी विशेष ध्यान दें। सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र की अवैध शराब बिक्री केन्द्रों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा साथ ही कहा कि सभी थाना प्रभारियों अपने-अपने क्षेत्र में शराब के अवैध ठिकाने को चिन्हित कर कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से भी शांतिपूर्ण ढंग से होली को मनाने की अपील की। उनके द्वारा होली के दौरान अश्लील गानों पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि होली के नाम पर सोशल मीडिया पर कोई अभद्रता वाला पोस्ट न करें। इस पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना के थाना प्रभारियों को कहा कि संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखें। रात 10 बजे से 6 बजे तक डीजे पूरी तरह से बंद रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, नाला विधायक प्रतिनिधि, जामताड़ा विधायक प्रतिनिधि,नाला एसडीपीओ,जामताड़ा एसडीपीओ,सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, केंद्रीय शांति समिति के सदस्य/जनप्रतिनिधि/बुद्धिजीवियों सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें