Godda News: उजाले की और बिटिया की दौड़ का मंचन किया गया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आई0सी0आर0डब्लू0 और साथी के संयुक्त तत्वाधान में गोड्डा समाहरणालय परिसर में "उजाले की ओर बिटिया की दौड़” जिले में नुक्कड़ नाटक की शुरुआत उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की मौजूदगी में की गई। उसके उपरांत उजाले की ओर बिटिया की दौड़” अपनी पढ़ाई पूरी करो, अपने सपने को साकार करो पोस्टर का विमोचन उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव, अनुमण्डल पदाधिकारी श्री ऋतुराज, आई0सी0आर0डब्लू0 के कार्यक्रम प्रमुख नसरीन जमाल, साथी के निदेश डॉ0 नीरज कुमार, कालेश्वर मंडल, पारस वर्मा, ने किया एवं बाल विवाह उन्मूलन हेतु “उमंग” कार्यक्रम अंतर्गत नुक्कड़ नाटक टोली के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ने नुक्कड़ नाटक टीम को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की| मौके पर आई0सी0आर0डब्लू0 के कार्यक्रम प्रमुख नसरीन जमाल ने बताया कि झारखण्ड में प्राथमिक और उच्च कक्षाओं में किशोरियों का विद्यालय छोड़ देना और विद्यालय तक पहुंच ना पाना बाल विवाह को बढ़ावा देने में मुख्य चिंता के विषय हैं । नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे* *(एन.ऍफ़.एच.एस) के अनुसार, झारखण्ड में 38% विवाहित 20-24 वर्ष की महिलाओं की शादी 18 साल से पहले हो चुकी थी, जो कि देश के बाल विवाह दर 27% से भी ज़्यादा है। गोड्डा ज़िले में बाल विवाह की दर 63.5% है जो झारखण्ड में सर्वाधिक है। गोड्डा ज़िले में महिला साक्षरता दर 44% है माध्यमिक विद्यालयों में केवल 40% लड़कियां पढ़ रही है। उच्च कक्षाओं में यह दर और कम होकर सिर्फ 20% ही रह जाती है। कोविड-19 महामारी की वजह से सभी विद्यालय बंद करने पड़े और कुछ बच्चों को काम पर भी जाना पड़ा। इस कारण उनकी सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं और बड़ी हो गई हैं । साथी के निदेशक नीरज कुमार ने कहा कि गोड्डा ज़िलों में बाल विवाह की दर में कमी लाने के लिए के लिए इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन विमेन (आई.सी.आर.डब्लू) और साथ ही गोड्डा जिला में “उमंग” कार्यक्रम के तहत किशोरी सशक्तिकरण और लैंगिक समानता पर काम कर रही है। “उमंग” कार्यक्रम 10-18 वर्ष की किशोरियों के साथ लिंग आधारित भेदभाव की समाप्ति एवं समाज मे लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करेगी ताकि किशोरियों के जीवन कौशल में सुधार लाया जा सके और वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हो। मूल उद्देश्य है किशोरियों को सशक्त बनाना ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करें और अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठा पाएं। यह अभियान किशोरियों की शिक्षा प्राप्ति के महत्व और उससे जुड़े उनके जीवन में आने वाले सकारात्मक परिणामों को उल्लेख करेगा और साथ ही बाल विवाह के कुपरिणामों पर भी प्रकाश डालेगा। यह अभियान समुदाय स्तर पर उन सभी लोगो को जागरूक करेगा जो समुदाय तथा परिवार में प्रमुखता से विवाह सम्बंधित निर्णय लेते हैं. अतः यह अभियान सभी माता-पिता और समुदाय को प्रेरित करेगा ताकि बाल विवाह ना हों और बच्चों को शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रोत्साहन मिले I यह अभियान गोड्डा प्रखंड में 96 स्थानों और महागामा प्रखंड में 55 स्थानों पर कार्यान्वित किया जायेगा।कार्यक्रम में समग्र शिक्षा अभियान से शंभू दत्त मिश्रा , सोनी कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, बाल कल्याण समिति के विनय चौधरी, आई0सी0आर0डब्लू0 के शक्ति घोष, पारस वर्मा, विनीत कुमार, उमंग परियोजना के समन्वयक नेहा सरकार, बिभाष चंद्र, सुबोध कुमार, पी0सी0आई0 के संजीव कुमार, पूनम कुमारी, उमंग एवम चाइल्ड लाइन की पूरी टीम मौजूद थे।



Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें