Godda News: तंबाकू सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाई जाएगी



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में तम्बाकू उत्पाद पर प्रतिबंध तथा उसके सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने हेतु गठित अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न बैठक में संदिग्ध दुकानों की नियमित जांच और निर्धारित जुर्माना वसूली के अलावा प्रत्येक वार्ड, शिक्षण संस्थानों ,हटिया बाजार और अन्य सार्वजनिक व भीड़ वाले जगहों में तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के दूसरे चक्र को देखते हुए मास्क एवं शारीरिक दूरी की अनिवार्यता के प्रति सतत जागरूकता अभियान पर विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए नुक्कड़ नाटक, माइकिंग, दीवार लेखन, पर्ची वितरण, स्लाइड शो, बैनर एवं पोस्टर आदि के सहारे अभियान को गति देने का निर्णय लिया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा ईट राइट इंडिया के तहत भी कई जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में शीघ्र ही नशा मुक्ति केंद्र के रूप में काउंसलिंग शुरू हो जायेगी।बैठक में ज़िला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गुलाब लकड़ा, सचिव रेडक्रॉस गोड्डा श्री सुरजीत झा, एनसीडी सेल के डीपीए श्री अनुराग भारती एवं शम्भू गोस्वामी के अलावा सीटी मैनेजर नगर परिषद मो. मुर्तजा एवं कैम्प्स एम्बेसडर मुकेश कुमार शामिल हुए। दुष्परिणामों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के दूसरे चक्र को देखते हुए मास्क एवं शारीरिक दूरी की अनिवार्यता के प्रति सतत जागरूकता अभियान पर विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए नुक्कड़ नाटक, माइकिंग, दीवार लेखन, पर्ची वितरण, स्लाइड शो, बैनर एवं पोस्टर आदि के सहारे अभियान को गति देने का निर्णय लिया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा ईट राइट इंडिया के तहत भी कई जरूरी निर्देश दिए गए। प्रत्येक विद्यालय के निकट पथ पर येलो लाइन कैंपेन को एक सप्ताह के अंदर अमलीजामा पहनाए जाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि सदर अस्पताल में शीघ्र ही नशा मुक्ति केंद्र के रूप में काउंसिल शुरू हो जायेगी।  बैठक में ज़िला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गुलाब लकड़ा, सचिव रेडक्रॉस गोड्डा सुरजीत झा, एनसीडी सेल के डीपीए अनुराग भारती एवं शम्भू गोस्वामी के अलावा सीटी मैनेजर नगर परिषद मो. मुर्तजा एवं कैम्प्स एम्बेसडर मुकेश कुमार शामिल हुए।



Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें