Godda News: उपायुक्त ने सीएसआर समिति की समीक्षा बैठक की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सी0एस0आर0 समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक में विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट कंपनियों के द्वारा सी0एस0आर0 के तहत स्वीकृत/कार्यान्वित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बैठक के दौरान सीएसआर मद से किये गए विकास के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की, बैठक में सर्वप्रथम ईसीएल के द्वारा जिले में सीएसआर के तहत कराए गए कार्य योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उपायुक्त ने ईसीएल के अधिकारियों से हेल्थ केयर पॉलिसी में अपना योगदान देने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति , बच्चों के न्यूट्रीशन से संबंधित कार्यों में भी आपका विभाग अपनी सहभागिता निभाएं। बच्चों के न्यूट्रीशन पर बेहतर कार्य किए जाए एवं बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी संवंधित विभाग वेहतर कार्य कर सकते हैं । उपायुक्त ने ईसीएल के अधिकारियों से विचार विमर्श के दौरान बताया कि गर्मियों में पेयजल की समस्या ईसीएल प्रभावित क्षेत्रों में अत्यधिक होने की संभावनाएं रहती है जिनके लिए एक सर्वे कर ईसीएल प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध उपलब्ध कराई जाए । एनीमिया मुक्त भारत अभियान में भी ईसीएल अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सीएसआर के तहत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के तौर पर लेकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ जिले में सीएसआर के तहत किए जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी प्राप्त की गई।बैठक में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि एनटीपीसी एवं ईसीएल के द्वारा जिले में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिए जाएं। बैठक में उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ने कहा कि मॉडल स्कूल पर हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है, उक्त विषय को लेकर कम्पनियो के द्वारा क्या-क्या कार्य किया जा सकता है इस पर भी विस्तृत रूप से चर्चा कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने एनटीपीसी के अधिकारियों से कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय में भी सीएसआर के तहत कुछ सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं।उपायुक्त एनटीपीसी, ईसीएल एवं अडाणी के अधिकारियों से कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में डीप बोरिंग, लाइब्रेरी, गोड्डा कॉलेज हॉस्टल में बेड की व्यवस्था, वाई फाई, सोलर बैकअप, कंप्यूटर की सुविधा आदि का कार्य कर सकते हैं जिससे बच्चों को अध्ययन के दौरान सुविधाएं प्रदान की जा सकती है। बैठक में अडाणी के द्वारा जिले में सीएसआर के तहत चलाए जा रहे योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अडाणी के सीएसआर हेड सुबोध प्रसाद सिंह के द्वारा बताया गया कि जिले में ज्ञानोदय को लेकर कार्य किए जा रहे है। साथ ही स्मार्ट क्लास में सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उनके द्वारा बताया गया कि गावों में सुपोषण अभियान भी अदाणी कंपनी के द्वारा चलाया जा रहा है। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में हम सभी को मिलकर कार्य करना है| बताया गया कि स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर आप अपने प्रपोजल दे जिस पर कार्य किया जा सकता है। बैठक में उपायुक्त के द्वारा लाइवलीहुड मिशन के तहत सभी कंपनियों से प्रस्ताव की मांग की गई । बैठक में उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, विकास शाखा प्रभारी मो0 एजाज आलम, भू अर्जन पदाधिकारी कुमुदिनी टुडू, जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें