Godda News: अवैध शराब एवं विधि व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बांका सुहर्ष भगत, पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश, पुलिस अधीक्षक बांका अरविंद कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में संयुक्त बैठक कर बिहार पंचायत चुनाव 2021 को लेकर बांका जिले से सटे समीपवर्ती क्षेत्र में अवैध शराब एवं विधि व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही साथ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बांका के द्वारा अपना वक्तव्य रखा गया। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बांका के द्वारा अवैध शराब की तस्करी में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक बांका अरविंद कुमार गुप्ता के द्वारा गोड्डा जिले एवं बांका जिले के बीच के बॉर्डर एरिया पर अवैध शराब के परिचालन एवं वाहनों में शराब की हेराफेरी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा बताया गया कि बॉर्डर एरिया में शराब एवं वाहनों की चेकिंग चेक पोस्ट के माध्यम से निरंतर की जाए एवं उत्पाद विभाग के द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाए जाएं ताकि अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर दोनों जिलों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उपायुक्त कहा कि अवैध कारोबारियों की सूची उपलब्ध कर उन पर पैनी नजर रखें। उपायुक्त ने कहा कि बॉर्डर एरिया से सटे हुए सभी शराब लाइसेंस धारियों के साथ बैठक करें। उपायुक्त ने कहा कि गोड्डा जिले में भी अवैध कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जाए जिससे अवैध शराब पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक बांका अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि एक बार से अधिक अवैध शराब कारोबारियों मैं संलिप्त लोगों को पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे अवैध शराब पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि अगर बस के माध्यम से शराब की हेराफेरी की जाती है तो बस को जब्त कर उनके मालिक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश ने इस मौके पर कहा कि बॉर्डर एरिया में विशेषकर पैनी नजर रखें। मौके पर  एडीएम बांका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बांका, उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।



Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें