Godda News: उपायुक्त ने जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा की




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त  के द्वारा पिछले बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा की गई । समीक्षा के क्रम में कार्यक्रम अंतर्गत आवार्ड राशि के वितरण के संबंध में चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त के द्वारा पथरगामा प्रखंड अंतर्गत डब्लू0पी0(पी0) नं06016/2019 अनीता देवी बनाम राज्य सरकार से संबंधित मामला का निष्पादन संबंधी मामले पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जन औषधि केंद्र के संचालन संबंधी मामले पर भी चर्चा की गई। बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन संबंधी मामले पर उपायुक्त के द्वारा चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों से कहा गया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे डोज का टीका अभी तक जिन्होंने नहीं लगाया है वे दूसरे डोज का टीका अवश्य लगाएं। बैठक में उपायुक्त के द्वारा NHM के तहत बहाली को लेकर अभी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सफल संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के ड्राफ्ट डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एक्शन प्लान तैयार करने के साथ ही साथ महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया कि डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एक्शन प्लान बेहतर रूप से बनाई जाए एवं एक सप्ताह के अंतर्गत प्रेजेंटेशन बनाकर प्रजेंटेशन प्रस्तुत किए जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार डीआरसीएचओ डॉ0 मंटू टेकरीवाल,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,जिला लेखा प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें