Chandan News: दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास द्वारा संचालित ग्रामीण समिति जीविका के तत्वावधान में रोजगार सह स्वरोजगार मेला आयोजन

 ग्राम समाचार,चांदन, बांका।बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति जीविका के तत्वावधान में  रोजगार-सह-स्वरोजगार मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते हुए चांदन प्रमुख रवीश कुमार, चांदन बीडीओ दुर्गाशंकर एवं चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार सांडिल्य ने संयुक्त रूप से किया।



मेला का उद्घाटन करते हुए मेले में उपस्थित बेरोजगार युवा युवतियों को चांदन प्रमुख रवीश कुमार, चंदन वीडियो दुर्गाशंकर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, जीविका के डायरेक्टर मैनेजर सतीश कुमार ने प्रेस मीडिया ने कहा कि बिहार सरकार एवं भारत सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने तथा स्वरोजगार प्रशिक्षण देकर उनके भविष्य को संवारने की दिशा में लगातार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि हमारे देश एवं राज्य का विकास युवाओं के कंधे पर है। जिसे राज्य की युवाओं के सहयोग की जरूरत है। हमारे युवा जितने समर्थ बनेंगे, देश एवं राज्य की तरक्की उतनी ही तेजी से बढ़ेगी।



मेला परिसर में  बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को सबल एवं समर्थ बनाने हेतु जानकारी देने के उद्देश्य से स्टॉल लगाए गए थे, जहां इंटर पास युवा उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए ₹4 लाख तक का ऋण प्राप्त करने के लिए दिया जाएगा।कौशल ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला निबंधन परामर्श केंद्र आदि की ओर से अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जहां भारी संख्या में युवाओं एवं युवतियों की उपस्थिति देखी गई। आज इस मेले के आयोजन में चांदन प्रखंड क्षेत्र से बेरोजगार युवा युक्तियों ने लगभग 1329 आवेदन पर्चा भरा। जिसमें 20 युवाओं को जॉइनिंग लेटर निर्गत किया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन हो गया। इस आयोजन में मुख्य रूप बांका डीडीसी के द्वारा सभी स्टालों पर अवलोकन करते देखा गया।



मौके पर जीविका के प्रखंड प्रबंधक वरुण कुमार,ओम प्रकाश मिश्र,अन्य जीविका पदाधिकारी एवं भारी संख्या में जीविका समूह उपस्थित थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें