Barahat News: पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामद, साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ कर चालक को किया गिरफ्तार

ग्राम समाचार बाराहाट,बांका। 

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भागलपूर-हसडिहा मुख्य मार्ग पर भेडामोड़ के पास गुरुवार की दोपहर एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही कार के चालक को भी उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है । मौके पर गिरफ्तार चालक पंकज यादव ने बताया कि, हंसडिहा से उसे शराब से भरे कार को मधुसुदनपुर स्थित गैस एजेंसी के पास किसी अन्य शराब तस्कर को 

हैंडोवर करना था। शराब को झारखंड से ले जाया जा रहा था। जिसकी भनक मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा भागलपुर हसडिहा मुख्य मार्ग पर जाल बिछाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान बौंसी की तरफ से आ रहे कार को रोकने का प्रयास किया तो, कार चालक भागने लगा। जिसका पीछा करते हुए भेड़ामोड चौक पर उत्पाद विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया ।हालांकि गाड़ी को छोड़कर चालक भागने लगा। यह देखते हुए उत्पाद की टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। कार की डिक्की की तलाशी ली गई तो, नजारा चौंकाने वाला था। कार की डिक्की में शराब भरा हुआ था। मौके पर अवर निरीक्षक मनीष कुमार ने 

बताया कि, सूचना के आधार पर वाहन की चेकिंग शुरू की थी। काफी मशक्कत के बाद उसे दबोचा गया। इस दौरान उत्पाद विभाग के महिला कर्मी खुशबू कुमारी जख्मी भी हो गई। उनके हाथ में चोट लग गई। इस कार्यवाही में उत्पाद विभाग की टीम में मौजूद सुरक्षाकर्मी नेेे काफी मशक्कत के बाद वाहन के चालक बंगाल निवासी पंकज यादव को गिरफ्तार किया। शराब बरामदगी के बाद भेडामोड चौक पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। काफी संख्या में लोग गिरफ्तार चालक व जप्त शराब को देखने के लिए जुटे हुए थे। जिससे यहाँ भारी भीड़़ उमड़ पड़ी थी। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें