Bounsi News: यूको बैंक में चोरी की घटना की वारदात में अपराधियों का असफल प्रयास।

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थानाक्षेत्र के श्यामबाजार यूको बैंक के खिड़की के राॅड को गैस कटर से काटने का प्रयास किया। बुधवार देर रात चोरों ने बैंक के पिछवाड़े खिड़की का राॅड को काट कर अंदर प्रवेश करता, इस बीच पहरा पर लगे बौंसी पुलिस फोर्स के ड्यूटीरत गार्ड की सीटी की आवाज सुनकर आक्सीजन और हाइड्रोजन गैस सिलेंडर गैस कटर पाइप आदि छोड़ कर भाग खड़े हुए। सुबह जब लोगों ने बैंक के पीछे गैस कटर आदि देखा तो, 

चोरी के प्रयास में इस्तेमाल किए गए गैस कटर का फोटो

लोग भौचक्के रह गए। सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच की। चोरों ने बैंक के पीछे खिड़की के जंगला को बैंक के अंदर  घुसने लायक कई छड़ को काट ही दिया था। अंदर घुसने के लिए मात्र दो-तीन छड़ को काटना बांकी रह गया था। बताया जाता है कि, चोरों को गार्ड की पहरा की जानकारी मिल गई है। तब चोर घटना को अंजाम देने के पहले भाग खड़े हुए। इस तरह एक बड़ी वारदात होते- होते टली। पुलिस को घटना स्थल पर गैस सिलेंडर कटर पाइप, अपराधियों के छूटे एक कंबल, खाली बोरा, झोला और एक पुरानी साइकिल खड़ी मिली है। थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने डॉग 

स्क्वायड को सूचित कर मंगया। जहां भागलपुर से आए डॉग स्क्वायड की टीम ने कार्यवाही पूरी की। श्वान दस्ता टीम ने नहर आदि स्थानों के साथ आसपास घरों में घूम कर ही रह गया। किसी प्रकार की कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई। बैंक प्रबंधक शशिकांत राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि चोरी का प्रयास किया गया था। वहीं  पिछले दिसम्बर 2020 में चोरों ने गैस कटर से खिड़की का जंगला काटते बैंक के अंदर घुस कर चैम्बर तोड़ कर सेफ में रखा फटे पुराने कुछ बढ़िया नोट तकरीबन साढ़े चार लाख़ रुपये की चोरी कर ली थी। तब पुलिस ने एफएससीएल टीम के साथ खोजी कुत्ते मंगाए थे। लेकिन चोरी का कोई सुराग नहीं लगा है। इस बार भी खोजी कुत्ता मंगाया गया है। लेकिन अपराधियों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस बैंक में लगे सीसी टीवी खंगालने में जुटी है। विभाग को बैंक के पीछे भी सीसीटीवी लगाने की बात को लेकर पत्राचार किया गया है। चोरों का इतना मनोबल बढ़़ गया है कि व्यस्त बाजार के बीच सिनेमा के स्टाइल से साल में एक बार चोरी करने का प्रयास कर ही 

देता है । जहां कई बार चोर असफल हुए हैं तो कभी सफलता भी मिली है और बैंक के अच्छे खासे रुपये की चोरी कर ली है। बर्ष 2010 में श्यामबाजार यूको बैंक में दिन दहाड़े तीन अपराधी घुसकर पिस्तौल की नोक पर काउंटर पर से डेढ़ लाख रुपैया की डकैती कर ली थी और अपराधी फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया था। कुडरो मिर्जापुर डकाई नदी के पास स्थानीय लोगों ने पकड़ने का भी प्रयास किया था लेकिन अपराधियों ने बम का धमाका कर झारखंड की ओर भागने में सफल हो गया था। जिसमें काफी दिनों के बाद एक अपराधी की गिरफ्तारी देवघर में हुई थी।  श्याम बाजार के ग्रामीण बैंक में भी चोरों ने खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश कर स्ट्रांग रूम से सेफ निकाल लिया था। हालांकि चोरों ने सेफ को तोड़ नहीं पाया जिससे तब एक बड़ी घटना होते बची थी। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें