Bounsi News: बालू माफियाओं का चल रहा धड़ल्ले के साथ अवैध बालू का कारोबार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले के साथ फल फूल रहा है। बालू माफिया रात के अंधेरे में 11:00 बजे से लेकर सुबह के 6:00 बजे तक सक्रिय रहते हैं। कई दर्जन ट्रैक्टर अवैध बालू को लोड कर धड़ल्ले से महंगे दामों में बेच रहे हैं। जबकि इन बालू माफियाओं के पासर के द्वारा बालू ट्रैक्टर का आवागमन कराया जाता है। मालूम हो कि, बालू माफियाओं के पासर कई जगहों पर रात भर निगाह लगाए रखते हैं। विशेषकर थाना गेट, ब्लॉक गेट, मेन चौक, डेम रोड, मधुसूदन मंदिर, 

सिमरा मोड़, सुखनियाँपुल, कुड़रो मोड़, श्याम बाजार इन्हीं सब जगहों से बालू माफियाओं के पासर फोन पर सूचना देते हैं पासरों की पैनी निगाह प्रशासन पर रहती है। जब प्रशासन उक्त जगहों से बाहर रहते हैं। तभी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पास कराया जाता है। बांका जिले के कई जगहों पर कई सप्ताह से लगातार बालू माफियाओं के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त भी किया जा रहा है। परंतु इन बालू माफियाओं को प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है। विशेषकर बौंसी थाना क्षेत्र एवं बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं 

का तांडव लगातार बरकरार है। रात में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों के आवागमन के शोरगुल की वजह से बौंसी बाजार की जनता की रातों की नींद हराम हो गई है। हालांकि प्रशासन बालू माफियाओं को पकड़ भी रही है और उस पर कार्रवाई भी कर रही है। अवैध बालू लगे ट्रैक्टरों को भी जप्त किया जा रहा है। फिर भी बालू माफियाओं को प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है। बालू माफिया बेखौफ प्रशासन को चुनौती देने का काम कर रहे है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें