Rewari News : गैर वैधानिक तरीके से चेंनलो के प्रसारण करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने पे चैनलो के प्रतिलिप्याधिकार के उल्लंघन व गैर वैधानिक तरीके से चेंनलो के प्रसारण करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान शिव नगर धारूहेड़ा निवासी डिजिटल नेटवर्क सचालंक धर्मवीर के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता मनोज कुमार पुत्र स्व. सोमनाथ जो कामाख्या कापीराइट प्रोटेक्शन का प्रोपरायटर है ने सीएम फ्लाईंग को शिकायत दी थी कि उसे सुचना प्राप्त हुई थी कि धर्मवीर डिजिटल नेटवर्क व उसके सचालक धर्मवीर व उनके पुत्र अमित धारूहेडा व रेवाडी जिला रेवाडी अटेली मंडी जिला महेन्द्रगढ भोराकला ( पटोदी) जिला गुरुग्राम व आसपास के क्षेत्रो तथा जिला अलवर ( राजस्थान) के विभिन्न क्षेत्रो मे केबल प्रसारण गली न0 1 शिव नगर बास रोडधारूहेडा जिला रेवाडी हरियाणा पिन 122106 स्थित कण्ट्रोल रूम से टीवी 18 ब्रांडकास्ट लिमिटेड के टीवी चैनलो का गैर वैधानिक तरीके से चोरी करके प्रसारण कर रहे है। उक्त सुचना के आधार पर बतौर अधिकृत / प्रार्थी ने अपनी टीम के साथ धारहेडा रेवाडी अटेली मंडी भोराकला व आसपास के क्षेत्रो का सर्वे किया। सर्वे के दौरान उक्त गैर वैधानिक प्रसारण की पुष्टि हुई तथा सबुत के तौर पर धारूहेडा रेवाडी अटेली मंडी भोराकला मे विभिन्न जगहो पर लगे टेलीविजन टीवी को चैक किया। केबल प्रसारण होता पाया गया की विडिओ रिकार्डिग भी की गई। उक्त प्रसारण मे टीवी 18 ब्रांडकास्ट लिमिटेड के चैनलो के अलावा अन्य ब्रांडकास्टरो के चैनल भी प्रसारित किये जा रहे थे। धर्मवीर डिजिटल नेटवर्क का टीवी 18 ब्रांडकास्ट लिमिटेड के चैनलो के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी अनुबंध धारूहेडा व रेवाडी जिला रेवाडी अटेली मंडी जिला महेन्द्रगढ भोराकला ( पटोदी) जिला गुरूग्राम व आसपास के क्षेत्र व जिला अलवर ( राजस्थान ) के लिये हस्ताक्षरित या करार नही है। उक्त मामले में सीएम फ्ल्यिंग ने आरोपी धर्मबीर पुत्र प्रभुदयाल निवासी शिव नगर बास रोड धारूहेड़ा को काबू कर आगामी कार्यवाही हेतु थाना धारूहेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें