Rewari News : IGU मीरपुर में साईंस प्रोजेक्ट एग्जिविशन और वैज्ञानिक पोस्टर प्रजेंटेंश कार्यक्रम का आयोजन



आईजीयू में साईंस प्रोजेक्ट एग्जिविशन और वैज्ञानिक पोस्टर प्रजेंटेंश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह  के तहत आज दिनांक 25 फरवरी, 2021 को साईंस प्रोजेक्ट एग्जिविशन और वैज्ञानिक पोस्टर प्रजेंटेंश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ के.एल.पी. कॉलेज, रेवाड़ी के सेवानिवृत प्रोफेसर व हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा के सदस्य आदरणीय डॉ. डी.पी. भारद्वाज ने अपने आशीष वचनों के साथ किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.पी. भारद्वाज का विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनका विश्वविद्यालय प्रांगण में पहुॅंचने पर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जिला रेवाड़ी के आस-पास के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया।



तैयार किए गए साईंस प्रोजेक्ट एग्जिविशन और वैज्ञानिक पोस्टर के साथ -साथ सभी स्टोल्स व पोस्टर का कार्यक्रम अतिथि डॉ. डी.पी. भारद्वाज, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़, कुलसचिव प्रो. ममता कामरा और निर्णायक मण्डल में आमंत्रित महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक के फॉर्मेसी विभाग से प्रो. हरीश दुरेजा, के.एल.पी. कॉलेज, रेवाड़ी से डॉ. अभेय सिंह यादव व आईजीयू के बोटनी विभाग से डॉ. एन.के. यादव सहित अवलोकन किया गया। उसके बाद निर्णायक मण्डल द्वारा चयन किया गया जिसमें मोडल एग्जिविशन में संगलो इन्टरनेशन स्कूल, गांगोली, टीम-2 ने प्रथम स्थान, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी, टीम-10 व राव खेम चन्द विदया विहार, बोहतवास अहीर , टीम-20 बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और  माउंट लिटरे जी स्कूल, रेवाड़ी, टीम-1बी व कैनल वैली पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी टीम-6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के सभी विजेताओं को स्मृति चिहन व सर्टिफिकेट भेंटकर बधाई देते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरजीत डबास, डॉ. रश्मि पुंडीर,डॉ. सुनील कुमार, फार्मेसी विभागाध्यक्ष, डॉ. सुनील कुमार, फिजिक्स तथा विभिन्न संकायों के अध्यापक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें