Banka News: कृषि कानून के विरोध में किसान सत्याग्रह पदयात्रा बांका जिला में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार,बांका। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम किशान सत्याग्रह पद यात्रा का आज दूसरा चरण बाँका जिला में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। अमरपुर से अभिवादन करते हुए पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र सिंह एवं अमरपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में काफिला बाँका नेहरू क्लोनी पहुँचा और वहाँ से किशान सत्याग्रह पद यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व बाँका जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर भव्य 

स्वागत किया गया। तत्पश्चात पद यात्रा में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, कार और हजारों कार्यकर्त्ता के साथ पैदल गाँधी आश्रम बाँका तक प्रदर्शन भव्य रहा।गाँधी आश्रम में सर्व प्रथम मैदान में अवस्थित इंदिरागांधी के प्रतिमा पर मुख्यातिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। तात्पच्यात पार्टी ध्वज प्रभारी भक्त चरण दास द्वारा झंडोतोलन किया गया। ध्वज बंदन एवं राष्ट्रीय गीत के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सर्व प्रथम अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने सभी आगंतुक नेताओं का स्वागत किया और कार्यकर्ताओं द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय कार्यकर्ताओ ने अपनी समस्या को प्रभारी के सामने रखा। प्रभारी 

के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, समीर कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, बिहार प्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष अजय यादव, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण, छतिषगढ़ प्रभारी चन्दन यादव, पूर्व विधायक टुन्ना जी, सेवा दल और असम के प्रभारी अजय चौधरी, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, बाँका प्रभारी रिपु दहन शर्मा जी भी उपस्थित थे।प्रभारी भक्त चरण दास ने तीन काला कानून से होने वाले किसानों के साथ साथ आप जनता को होने वाली कठिनाइयों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं से आह्वान 

किया कि, जब तक ये तीनों कानून सरकार वापस नहीं लेती, तब तक हम चेन की निंदा नहीं सोयेंगे और न सरकार को चेन से रहने देंगे।संगठन के मजबूती के लिए भी वक्ताओं ने अनेकों सुझाव दिए।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति समर्पण के लिए संकल्प भी दिलवाया।कार्यक्रम को सफल बनाने के पूर्व प्रत्यासी जितेंद्र सिंह, विश्वजीत सिंह, आशुतोष सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, सुबोध मिश्र, मनीष घोष, आनंद कृष्ण 

सिंह, अजय सिंह,राधा झा, महेश्वरी यादव, बिनय कुमार कापरी, अजय चक्रवर्ती, प्रदीप चतुर्वेदी, ने महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी अतिथिगण बाराहाट स्थित जितेंद्र सिंह के आवास पर भी गए।जहाँ उन्हें बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें