Rewari News : खोरी स्कूल में पहचान क्लब लोकार्पित

 

रेवाड़ी,12 जनवरी। विद्यालय एवं समाज एक दूसरे के पूरक होते हैं। दोनों में संस्कार अनिवार्य हैं। संस्कारों के बिना शिक्षा अधूरी है। ये विचार मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी डॉ मृदुला सूद  ने आज ज़िले के गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में व्यक्त किए। वे यहां स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित लैंगिक समानता के जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थे। इस अवसर पर उन्होंने लैंगिक समानता क्लब पहचान का उद्घाटन भी किया।जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र सिंह मुख्य वक्ता रहीं। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि डॉ. शूद ने कहा कि हमें लैंगिक समानता के लिए धरातल पर काम करना होगा। उन्होंने लैंगिक भेदभाव को सामाजिक कलंक करार देते हुए इसे घर-परिवार व समाज से मिटाने का आह्वान किया। उन्होंने नरेंद्र नाथ दत्ता से स्वामी विवेकानंद बनने की साधना से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए।
 अध्यक्षीय संबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ समाज हेतु लैंगिक समानता आवश्यक ही नहीं अपितु अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में रेवाड़ी पहला जिला है, जहां सभी स्कूलों में लैंगिक समानता हेतु पहचान क्लब गठित किए गए हैं। जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने लैंगिक भेदभाव मिटाना आज की जरूरत बताया। क्लब की प्रभारी डॉ अनिता यादव ने क्लब के उद्देश्यों को रेखांकित किया।
हरियाणा वंदना से प्रारंभ हुए इस समारोह में प्राचार्य टेकचंद ने मेहमानों का शाब्दिक अभिनंदन किया तथा स्टाफ सचिव मुकेश कुमार सैनी ने विद्यालय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। छात्रा पल्लवी, पूजा, मीनाक्षी, तमन्ना, दिव्या, कीर्ति, खुशी, अंजू द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद सराहे गए। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी यशवंतराव तथा सरोज यादव के संयोजन में लगायी गयी विशेष प्रदर्शनी तथा सैंड आर्टिस्ट लखनपाल द्वारा बनाई गई रेत कलाकृति समारोह के मुख्य आकर्षण रहे। इस अवसर पर साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया तीनों प्रकाशित कृति 'दिवस खास त्योहार' का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में जिला व राज्य स्तर पर विभिन्न विधाओं में विजेता विद्यार्थियों को विशेष रूप से पुरस्कृत तथा प्राचार्य टेकचंद, प्राध्यापक यशवंत राव, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश भारद्वाज, गोबिंद राम, शिवचरण तथा सरपंच पूजा शर्मा को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य तथा क्षेत्र के पंच-सरपंच उपस्थित थे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें