Pakur News: स्वीकृत योजनाओं को अविलंब करें आनगोइंग सभी प्रखंड


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित विकास भवन सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना योजना ग्रामीण, डा. भीम राव अंबेडकर आवास योजना आदि के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की समीक्षा बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ, परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बीपीओ जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं बीपीएम आदि उपस्थित थे। समीक्षा में सबसे पहले राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना दीदी बाड़ी योजना की प्रखंडवार प्रगति की समीक्षा की गई उप विकास आयुक्त ने प्रखंड वार दीदी बाड़ी योजना के तहत स्वीकृत योजना एवं आनगोइंग की जानकारी ली उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी से योजना स्वीकृत एवं आनगोइंग करने में विलंब के कारणों की समीक्षा की कहा कि पूरे जिले में ऐसे योजनाओं की संख्या 2532 है इस पर फोकस करते हुए अविलंब स्वीकृत योजनाओं को आनगोइंग करें इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रबंधक जेएसएलपीएस को आपस में समन्वय बनाकर बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया वहीं, बीपीएम जेएसएलपीएस के अवकाश पर जाने की सूचना उन्हें अपने संबंधित बीडीओ को देने का निर्देश दिया। वहीं, डीडीसी ने परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान को सभी बीपीओ मनरेगा एवं बीपीएम जेएसएलपीएस के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के तहत डोभा एवं शेड निर्माण कार्य की भी प्रगति की जानकारी ली सभी बीडीओ को अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कर एमआइएस अपडेट करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति कार्य की भी समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2016 – 17, 2018 – 19 एवं 2019 - 2020 के तहत लंबित अपूर्ण आवासों को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं, वित्तीय वर्ष 2020 – 21 के आवासों को लेकर लाभुकों के जिओ टैग एवं फंड ट्रांसफर आर्डर की प्रगति की जानकारी ली। सभी प्रखंडों को प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया। प्रथम किस्त भुगतान के साथ कार्य पूरा होने पर दूसरी किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया राशि प्राप्त कराएं जाने पर लाभुक अविलंब आवास निर्माण शुरू करें इसे सुनिश्चित करने को कहा नियमित पंचायत सेवकों, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को मानिटरिंग करने को कहा।उप विकास आयुक्त ने लंबित इंदिरा गांधी आवास योजना एवं डा. भीम राव अम्बेडकर आवास योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लंबित आवासों को पूर्ण कराएं। सात दिनों के अंदर सभी लंबित आवासों को पूर्ण  कराने का निर्देश दिया पीडी जेनरेशन के संबंध में भी सभी प्रखंडों से जानकारी ली डीडीसी ने सभी बीडीओ को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश कुमार,अमड़ापाड़ा बीडीओ निशा कुमारी सिंह, लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार,  महेशपुर बीडीओ उमेश मंडल, पाकुड़ बीडीओ मो. सफीक आलम समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें