Pakur News: 72 वें. गणतंत्र दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार :उपायुक्त


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारी को लेकर बैठक हुई। इस दौरान समारोह की रूपरेखा बनायी गयी। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि कोविड – 19 के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इस बार प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस के दिन पूर्वाह्न नौ बजे रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में सामूहिक रूप से झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन होगा इस दौरान वहां विभिन्न विभाग व संस्था की ओर से झांकियां निकालने की तैयारी का निर्णय लिया गया। झांकि में संस्था के मात्र दस सदस्य ही उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचयात गंगाराम ठाकुर को नगर की सफाई अभियान चलाकर 25 जनवरी तक संपन्न कर लेने का निर्देश दिया। उक्त क्रम में मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम तक जाने वाली सड़कों एवं नालियों की सफाई, शहर के अंदर की नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। 25 जनवरी को सुबह छह बजे से नौ बजे तक एवं 26 जनवरी को सुबह छह बजे से अपराह्न तीन बजे तक शहर में भारी वाहनों के आवागमन अवरूद्ध करने के लिए सहमति बनी। इसे सुनिश्चित करने के लिए एसडीपीओ पाकुड़ के नेतृत्व में टीम गठित करने को कहा गया। कोविड – 19 को लेकर गणतंत्र दिवस पर होने वाले मैराथान दौड़ इस बार नहीं होगा। हालांकि, स्टेडियम में खेलकूद का आयोजन किया जाएगा। रवींद्र भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होगा या नहीं इसके लिए राज्य से मार्ग दर्शन प्राप्त होने पर निर्णय लिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सामूहिक नृत्य का कार्यक्रम नहीं होगा। प्रतिभागी एकल प्रस्तुति कर सकते है, इसके लिए वह अभ्यास अपने घर में करें। 21 जनवरी से 23 जनवरी तक परेड का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा। स्कूली बच्चे परेड में शामिल नहीं होंगे। परेड में सर्वाधिक 500 लोग ही शामिल होंगे उपायुक्त ने इस बाबत अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी.बैठक में पूर्व सूचना अनुपस्थित रहे जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं जिला उद्योग पदाधिकारी को उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, सामान्य शाखा पदाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, श्याम यादव, अमलान सिन्हा, शुभम पांडेय, रणवीर सिंह, राजीव पाण्डे, अशोक यादव, सुरेश अग्रवाल, अरधेंदु गांगुली, उदय लखमाणी, मानिक चंद , रतन कुमार सिंह, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे


 कब कहां होगा झंडोत्तोलन


रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम,पाकुड़  - 09.00 बजे पूर्वाह्


समाहरणालय पाकुड़ – 10.40 बजे पूर्वाह्न


जिला परिषद पाकुड़ – 10.55 बजे पूर्वाह् 


पुलिस लाइन पाकुड़ – 11.10  बजे पूर्वाह्न


अनुमंडल कार्यालय पाकुड़ – 11.30 बजे पूर्वाह्न सुभाष चौक पाकुड़ – 11.45 बजे पूर्वाह्

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें