Pakur News: वालीबॉल क्लब का बैठक संपन्न,23 जनवरी को होगी प्रतियोगिता


ग्राम समाचार, पाकुड़।  जिला वॉलीबॉल सऺघ पाकुड़ की एक बैठक रेलवे रिक्रिएशन क्लब,पाकुड़ में संघ के अध्यक्ष विमल कुमार पांडेय  की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से संघ के सचिव हिसाबी राय,अखिलेश कुमार चौबे, रतन कुमार सिंह,खेल प्रशिक्षक संजय कुमार ओझा,संतोष ठाकुर मौजूद थे।बैठक की श्री गणेश  मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर  माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।  दिवंगत खिलाड़ी स्व• ओंकार नाथ साह,मानस चक्रवर्ती,मदन मोहन गौङ को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांसुमन अर्पित किया गया। बैठक में झारखंड वॉलीबॉल संघ रांची के सचिव शेखर बोस के निर्देशानुसार विषयों पर चर्चा करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम भेजने,टीम चयन एवं वर्ष 21-22 के लिए बजटीय प्रावधानों तथा वाॅलीबाल प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा किया गया।खेल कूद के विषय पर जिला वाॅलीबाल संघ पाकुङ अध्यक्ष बिमल कुमार पाण्डेय  जिला खेलकूद संघ के सचिव रतन कुमार सिंह,अखिलेश कुमार चौबे,खेल प्रशिक्षक आलमगीर आलम,विश्वजीत मुखर्जी,संजय कुमार ओझा एवं फटिक चंद्र घोष  ने खेल के महत्व और समय सारणी तथा खेल के अनुशासन पर प्रकाश डाला।संघ के सचिव हिसाबी राय  ने हरिणडंगा वॉलीबॉल क्लब से जिला वॉलीबॉल संघ तक के स्वर्णिम खेल सफर और भूतपूर्व खिलाड़ियों के योगदान की चर्चा की।खेल प्रशिक्षक संजय कुमार ओझा ने  कहा कि प्रति वर्ष के भांति इस बार  भी दिवंगत खिलाड़ीयो  के याद में  एक दिवसीय दिवा-रात्रि अंतर राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हमारे खिलाड़ियों के नाम पर  23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी  की  जयंती के अवसर पर रेलवे मैदान, पाकुड़ में आयोजित किया जाएगा। जिसमें रांची, बेगूसराय,पटना,मुंगेर,हुगली,भागलपुर इत्यादि टीमें भाग लेंगी। बैठक में अनिकेत गोस्वामी, विजय कुमार राय,विपिन चौधरी विजय भंडारी,कमलेश शाह,सादेकुल आलम,बमभोला उपाध्याय,बहादुर मंडल,अमृत पांडेय,सुशील कुमार साहा,अजय राय,लाल्टू भौमिक,अमित ठाकुर,राजा सिंह, अविनाश पंडित सहित दर्जनों खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी गण मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें