Godda News: नीलाम पत्र वाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 06.01.2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में नीलाम पत्रवाद से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में सुजीत कुमार सिंह प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र शाखा, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला परिवहन विभाग के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक, अग्रणी बैंक कार्यालय गोड्डा एवं सभी बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित हुए विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार सिंह के द्वारा सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी/ शाखा प्रबंधको एवं उपस्थित प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया तदोपरांत विभिन्न बैंकों एवं नीलम से संबंधित विभागवार कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों से नीलाम वादों के पेंडिंग के संबंध में पृच्छा की गई तथा विभिन्न विभागों में लक्ष्य के अनुरूप कार्य की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में क्रमशः परिवहन विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग, खनन विभाग नगर परिषद एवं अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। जिन विभागों के राजस्व वसूली से संबंधित रिपोर्ट में कमी पाई गई, उन विभागों के प्रधान को लक्ष्य के अनुरूप हासिल करने के निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला आपूर्ति सह नीलाम पत्र पदाधिकारी गोड्डा के पास पिछले माह के रिपोर्ट एवं इस माह के रिपोर्ट की बीच की अवधि की प्रगति बिल्कुल ही शुन्य है। इसी प्रकार की स्थिति उत्पाद विभाग में भी देखी गई।अग्रणी बैंक प्रबंधक गोड्डा को यह निर्देश दिया गया कि नये बैंक शाखा प्रबंधकों को पंजी-9 के साधारण एवं पंजी -10 से मिलान करने की प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किए जाएं।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें