Godda News: उपायुक्त ने बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की



ग्राम समाचार गॊड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय में जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान, कोविड-19 वैक्सीनेशन, मिशन इंद्रधनुष अभियान, कालाजार रोगियों की जांच एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मुद्दों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एनीमिया मुक्त भारत,पल्स पोलियो अभियान, कोविड-19 वैक्सीनेशन, कुपोषित बच्चों की मॉनिटरिंग एवं जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए हिंदी एवं संथाली भाषा में प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया ताकि प्रचार प्रसार के माध्यम से लोग अवगत होकर उचित लाभ प्राप्त कर सके। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि सुदूर आदिवासी बाहुल्य जितने भी परिवार बोआरीजोर प्रखंड में आते हैं उनको योजनाओं की जानकारी नहीं होती है जिसके अभाव में उन्हें यथोचित लाभ नहीं प्राप्त हो पाता है। संबंधित विभाग का दायित्व है कि उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। बैठक के उपरांत उपाायुक्त के द्वारा बोआरीजोर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण एवं कालाजार प्रभावित रामकोल गांव का भी निरीक्षण कर वहां के वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्यों को गंभीरता से लेते हुए निष्पादन करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन गोड्डा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गोड्डा, जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा,जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा, जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा, डी आरसीएचओ गोड्डा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी डीपीएम, डैम, डीपीसी एवं सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एवं डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें